अक्टूबर 2021 में किआ सेल्टोस बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी

kia seltos-5

अक्टूबर 2021 में किआ सेल्टोस की 10,488 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अक्टूबर 2020 के 8,900 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18 फीसदी कि वृद्धि है

किआ इंडिया ने अक्टूबर 2021 में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 16,331 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की अवधि में बेची गई 21,021 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 22 फीसदी की गिरावट है। किआ इस बिक्री के साथ भारत की पाँचवी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी हुई है और भारतीय बाजार में इसकी हिस्सेदारी 6.3 फीसदी है।

भारत में किआ सेल्टोस को 2019 के मध्य में लॉन्च किया गया था और तब से ही किआ सेल्टोस देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक रही है। हालांकि मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में हाल के दिनों में कई नए लॉन्च हुए हैं और खरीदार के पास अब चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं। बहरहाल किआ सेल्टोस अभी भी एक बहुत मजबूत दावेदार है।

अक्टूबर 2021 के महीने में किआ सेल्टोस भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी। पिछले महीने किआ सेल्टोस ने बिक्री के मामले में अपनी प्रतिद्वंदी हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशॉक, तैगुन के साथ-साथ मारुति सुजुकी एस-क्रॉस को भी पछाड़ने में कामयाब रही है। किआ इंडिया ने पिछले महीने सेल्टोस एसयूवी की 10,488 यूनिट की बिक्री की है, जबकि हुंडई क्रेटा की 6,455 यूनिट, तैगुन की 2,551 यूनिट, स्कोडा कुशाक की 2,413 यूनिट और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस की केवल 1,524 यूनिट ही बेच सकी।Kia Seltos Xline-10किआ सेल्टोस वर्तमान में तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट, 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन और साथ ही 1.4-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

दूसरी ओर 1.4-लीटर T-GDi टर्बो पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर और 242 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करता है। तीनो इंजनों को मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसके अलावा 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन में वैकल्पिक 6-स्पीड iMT (क्लच-लेस मैनुअल) और एक IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन में वैकल्पिक 6-स्पीड AT मिलता है। वही 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट वैकल्पिक 7-स्पीड डीसीटी के साथ आता है।kia seltos studio shots-6एसयूवी के साथ पेश की जाने वाली सुविधाओं में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूवीओ कनेक्टेड कार-टेक, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, बोस प्रीमियम 8-स्पीकर सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 7-इंच कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैडल शिफ्टर्स, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, वॉयस-नियंत्रित इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि शामिल है। भारत में किआ सेल्टोस को 9.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है, जबकि एक्स-लाइन वेरिएंट की कीमत 18.10 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।