सितंबर 2021 की बिक्री में किआ सेल्टोस ने हुंडई क्रेटा को पछाड़ा

seltos vs creta

सितंबर 2021 में किआ सेल्टोस ने अपनी 9,583 यूनिट की बिक्री के साथ अपनी प्रमुख प्रतिद्वंदी हुंडई क्रेटा को मात दे दी

हुंडई क्रेटा और उसकी सिबलिंग किआ सेल्टोस केवल मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की ही नहीं, बल्कि भारत के एसयूवी सेगमेंट के दो सबसे बड़े नाम हैं। वास्तव में ये दोनों एसयूवी मैकेनिकली रूप से एक ही हैं, लेकिन इनके डिजाइन व फीचर्स में अंतर देखने को मिलते हैं। क्रेटा को भारतीय बाजार में जहां साल 2015 में लॉन्च किया गया था, वहीं किआ सेल्टोस ने भारतीय बाजार में साल 2019 के मध्य में अपना पदार्पण किया था।

अपनी शुरूआत के कुछ महीनों तक किआ सेल्टोस ने भारतीय बाजार में अपनी बिक्री के मामले में अच्छा खासा प्रदर्शन किया था। हालांकि देश में मार्च 2020 में हुंडई क्रेटा के दूसरे जेनरेशन के लॉन्च के साथ किआ सेल्टोस बिक्री के मामले में क्रेटा से पीछे ही रही। हालांकि इसके बावजूद भी सेल्टोस की बिक्री को किसी भी मायने में कम नहीं कहा सकता था, क्योंकि यह कार एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा के बाद दूसरे स्थान पर बनी रही।

वास्तव में इन दोनों कोरियाई ब्रांड ने भारत में एसयूवी सेगमेंट को पिछले दो सालों में नए सिरे से परिभाषित किया है और भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट को लोकप्रिय बनाने में मदद की है। इसके बावजूद भी क्रेटा के नए जेनरेशन के आने के बाद सेल्टोस बिक्री के मामले में क्रेटा पिछले डेढ़ सालों से पीछे ही रही, जिसका एक सबसे बड़ा कारण सेल्टोस की वेटिंग लिस्ट व इसकी डिलीवरी भी रही।Kia Seltos Xline-9

हालांकि पिछले महीने यानि सितंबर 2021 में इस क्रम में बदलाव देखा गया  और इस बार क्रेटा नहीं, बल्कि सेल्टोस भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी बनकर उभरी। किआ मोटर्स इंडिया ने सितंबर 2021 में सेल्टोस की 9,583 यूनिट की बिक्री की, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 9,079 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 5.5 फीसदी की वृद्धि रही।

पिछले महीने सेल्टोस अपनी इस बिक्री के साथ टॉप 10 की स्टैंडिंग में मारूति सुजुकी ऑल्टो व एर्टिगा के बाद देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। वहीं हुंडई क्रेटा की सितंबर 2021 में 8,193 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 12,325 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर लगभग 33 फीसदी की गिरावट है। अपनी इस बिक्री के साथ पिछले महीने हुंडई क्रेटा देश की पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी।

Hyundai Creta_-9बता दें कि किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा दोनों कारों को एक ही प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है। इसलिए ये दोनों समान ड्राइविंग और हैंडलिंग विशेषताओं की पेशकश करते हैं। ये दोनों कारें अपना इंजन भी एक दूसरे से साझा करती हैं। हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को पावर देने के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ तीन इंजन का विकल्प दिया गया है।

1.5-लीटर इंजन 115 पीएस पावर विकसित करता है, जबकि दूसरा टर्बोचार्ज्ड इंजन 115 पीएस की पावर विकसित करता है और तीसरा यूनिट 140 पीएस की पावर विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल है। भारत में क्रेटा की कीमत 10.16 लाख से लेकर 17.78 लाख रूपए तक है, वहीं सेल्टोस की कीमत 9.95 लाख से लेकर 18.10 लाख रूपए (सभी कीमते, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है।