जनवरी 2022 की बिक्री में किआ सेल्टोस ने हुंडई क्रेटा को दी मात

kia seltos-5

जनवरी 2022 में किआ सेल्टोस 11,483 यूनिट के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी रही है जो कि जनवरी 2021 में बेचीं गई 9,869 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 16.3 प्रतिशत की वृद्धि है

किआ इंडिया ने अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने जनवरी 2022 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 19,319 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जनवरी 2021 में बेचीं गई 19,056 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार 1 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं कंपनी ने दिसंबर 2021 में 7,797 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 59.6 फीसदी की वृद्धि है।

कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस ने दिया है। इस दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने पिछले महीने भारतीय बाजार में सेल्टोस की कुल मिलाकर 11,483 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जनवरी 2021 में बेची गई 9,869 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 16.3 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसके मुकाबले दिसंबर 2021 में सेल्टोस की 4012 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 65 फीसदी की वृद्धि है। इस बिक्री के साथ सेल्टोस ने अपनी प्रमुख प्रतिद्वंदी व सिबलिंग हुंडई क्रेटा को भी पीछे कर दिया है, क्योंकि क्रेटा की जनवरी 2022 में 9,869 की बिक्री हुई है, जो कि जनवरी 2021 में बेची गई 12,284 यूनिट के मुकाबले 19.6 फीसदी की गिरावट है।इस बिक्री के साथ सेल्टोस पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी भी रही है। दरअसल पिछले कई महीनों से सेमीकंडक्टर की आपूर्ति की कमी के कारण कारों का उत्पादन प्रभावित हुआ है इसलिए बिक्री में भी गिरावट देखी गई है। भारत में किआ सेल्टोस को 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ तीन इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है। 

जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। वहीं 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। जबकि ट्रांसमिशन विक्लपों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स शामिल है।फीचर्स के रूप में इस एसयूवी को 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, बॉस साउंड सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, वायरलैस चार्जर, वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट, कनेक्टेड कार टेक आदि मिलते हैं, जबकि 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएससी आदि सेफ्टी पैकेज का हिस्सा है। कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके तहत इसे पैनोरेमिक सनरूफ मिलेगा। भारत में किआ सेल्टोस की कीमत 9.85 लाख रूपए से लेकर 18.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।