भारत में किआ सेल्टोस और टाटा नेक्सन अपने-अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक हैं और इन्हें जल्द ही बड़ा अपडेट मिलने वाला है
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक किआ सेल्टोस और टाटा नेक्सन अपने-अपने सेगमेंट में दो बड़े नाम है और ये दोनों ही आने वाले महीनों में महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने के लिए तैयार हैं। कंपनियां यह कवायद इसलिए कर रही हैं क्योंकि इन दिनों देश में कई नए मॉडल आ रहे हैं और महत्वपूर्ण कारों को अपडेट भी मिल रहा है। इसलिए कंपनियां इस अपडेट के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहना चाहती हैं।
1. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का डिज़ाइन कर्व एसयूवी से प्रेरित होगा, जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। वहीं इंटीरियर में इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और माउंटेड कंट्रोल के साथ नए फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग और एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्राप्त होगा। इस बार इसमें पर्पल सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है, जैसा कि टेस्टिंग मॉडल में दिखाई देता है।
नेक्सन फेसलिफ्ट को पावर देने के लिए 125 बीएचपी की पावर और 225 एनएम का टार्क बनाने वाला नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि मौजूदा 1.5 लीटर डीजल इंजन (115 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टार्क) को जारी रखा जाएगा। अपडेट के साथ इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की उम्मीद है और इसका मुकाबले पहले की तरह मारूति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होता रहेगा।
2. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
अपडेटेड किआ सेल्टोस को सबसे पहले दक्षिण कोरिया में बुसान मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था और अब इसे भारत में अगले 2-3 महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसके सबसे बड़े अपडेट में से एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो कि 160 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का टार्क विकसित करता है।
यह यूनिट मौजूदा 140 बीएचपी की पावर वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह लेगा। फ्रंट फेशिया में नए हेडलैम्प्स के साथ एक संशोधित ग्रिल सेक्शन और नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं। अन्य बाहरी बदलावों में नए डिजाइन के अलॉय व्हील, एलईडी लाइट बार से जुड़े नए एलईडी टेल लैंप, नया टेलगेट और रियर बंपर आदि शामिल हैं। केबिन एक नए 10.25-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट में नियमित गियर लीवर के स्थान पर एक रोटरी डायल मिल सकता है।