जनवरी 2021 से बढ़ जाएगी Kia Seltos और Sonet की कीमत

Kia Seltos Anniversary edition

किआ मोटर्स 1 जनवरी 2021 से अपनी मिड साइज की एसयूवी किआ सेल्टोस और कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट की कीमतों में वृद्धि करेगी

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) घरेलू बाजार में अपने पहले ही साल में सफल कंपनी बनकर उभरी है और इस वक्त इसकी दो एसयूवी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और किआ सोनट (Kia Sonet) सफल कारें बनकर उभरी हैं। अब इस ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ने कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में कई कारणों का हवाला देते हुए अपने यात्री कारों की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है।

इसके पहले मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जबकि किआ मोटर्स की वृद्धि के तहत सेल्टोस और सोनट की कीमतें बढ़ाई जाएंगी। हालांकि कार्निवाल एमपीवी, जो प्रीमियम, प्रेस्टीज और लिमोसिन जैसे तीन वेरिएंट में बेची जाती है, मौजूदा रेंज में पेश की जाएगी।

बता दें कि सेल्टोस को इस दक्षिण कोरियाई निर्माता ने अगस्त 2019 में पहली बार लॉन्च किया गया था और इसे जनवरी 2020 में पहले ही कीमतों में बढ़ोतरी मिल गई थी, जिसके तहत HTE Tech Line पेट्रोल की कीमत में 20,000 रुपये की वृद्धि की गई थी, जबकि टेक लाइन वेरिएंट की कीमत में 30,000 रूपए की वृद्धि की गई थी।

kia sonet

इसी तरह डीजल वेरिएंट के टेक लाइन के GTX + ऑटो ट्रिम की कीमत में 35,000 रूपए की वृद्धि की गई है। वर्तमान में इस मिड साइज पांच-सीटर एसयूवी की कीमत 9.89 लाख रूपए से लेकर 17.34 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है। इस तरह दोनों एसयूवी को अगले साल से बड़ी कीमत में बढ़ोतरी की उम्मीद है और वे कुछ स्थानों पर लगभग तीन महीने की वेटिंग लिस्ट है।

इसके अलावा कंपनी ने सितंबर 2020 में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट को लॉन्च किया है, जो कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कारों के मुकाबले पेश की गई है। यह कार हाल के दिनों में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।

Kia sonet-12

सोनेट को छह ट्रिम लेवल और टेक लाइन और जीटी लाइन के दो वेरिएंट में पेश किया जाता है। इस कार के बेस 1.2 लीटर पेट्रोल HTE MT की कीमत 6.71 लाख रुपए से शुरू होती है, जो कि रेंज-टॉपिंग 1.5 लीटर डीजल GTX + के लिए 11.99 लाख (एक्स-शोरूम, परिचयात्मक) तक जाती है। इसके विपरीत कार्निवाल की कीमत 24.95 लाख रुपये से 33.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।