किआ सेल्टोस और सोनेट एसयूवी 6 एयरबैग के साथ जल्द होगी अपडेट

kia Seltos Xline

अपडेट किआ सेल्टोस और सोनेट जल्द ही स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग से लैस होंगे, जो सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए नियम का पालन करेंगे

किआ इंडिया ने हाल ही में अपनी नई एमपीवी कैरेंस के साथ कॉम्पैक्ट एमपीवी सेगमेंट में प्रवेश किया है, जिसकी कीमत 8.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) रखी दई है। अब कंपनी सेल्टोस और सोनेट एसयूवी मॉडल लाइनअप को नई सुविधाओं के साथ अपडेट करने की योजना बना रही है।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता अपने इन दोनों मॉडलों पर स्टैंडर्ड सेफ्टी फिटमेंट के रूप में छह एयरबैग की पेशकश करेगी। इस अपडेट के साथ 2022 किआ सेल्टोस और सोनेट भारत के पहले वाहन बन जाएंगे, जो सरकार द्वारा लागू किए गए 8 सीटों वाली सभी कारों में स्टैंडर्ड के रूप में छह एयरबैग के नियम का पालन करेंगे।

इन दोनों एसयूवी को एक नए ब्लू एक्सटीरियर कलर स्कीम विकल्प के साथ भी पेश किया जाएगा। यह वही इम्पीरियल ब्लू शेड होगा जो हाल ही में लॉन्च किए गए किआ कैरेंस के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा किआ सेल्टोस को मिड-लेवल एचटीके प्लस ट्रिम में डीजल इंजन के साथ आईएमटी गियरबॉक्स मिलेगा।Kia Sonnet Anniversary Editionफिलहाल यह केवल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, लेकिन दोनों एसयूवी में डिजाइन में कोई बदलाव और फीचर अपग्रेड किए जाने की संभावना नहीं है। इसके अलावा कंपनी अपनी प्रमुख एसयूवी सेल्टोस के फेसलिफ्ट पर वर्जन पर भी कार्य करना शुरू कर दिया है, जिसे हाल ही में विदेशी धरती पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

अपडेटेड मॉडल में नई ग्रिल, नए हेडलैंप, अपडेटेड फ्रंट व रियर बंपर और नए टेललैम्प्स होने की संभावना है। भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट को साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है और इसे एक नया स्टीयरिंग और स्विचगियर, संशोधित कनेक्टेड कार तकनीक और अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्राप्त होने की संभावना है।Kia Seltos Xline-2कंपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ भी पेश कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह एसयूवी मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा किफायती हो जाएगी। हालाँकि फेसलिफ्ट के साथ कार इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। इस तरह यह 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (114 बीएचपी), 1.5-लीटर, टर्बो डीजल (114 बीएचपी) और 1.4-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (138 बीएचपी) विकल्पों के साथ जारी रहेगी।