किआ ने मार्च 2022 में 22,622 यूनिट की बिक्री के साथ बेचीं अब तक की सबसे ज्यादा कारें

kia Carens_-24
Pic Source: Aniket Khot

मार्च 2022 में किआ ने भारत में कुल 22,622 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 19,100 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18.44 प्रतिशत की वृद्धि है

किआ इंडिया ने मार्च 2022 में घरेलू बाजार में कुल 22,622 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 19,100 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18.44 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके मुकाबले कंपनी ने फरवरी 2022 में कुल 18,121 यूनिट की बिक्री की थी। इस तरह किआ ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर भी 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

पिछले महीने किआ सेल्टोस मिडसाइज एसयूवी 8,415 यूनिट की बिक्री के साथ इस दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, जबकि हाल ही में लॉन्च की गई तीन पंक्ति कार कैरेंस को भी मार्केट में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और यह 7,008 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

इसी तरह मार्च 2022 में कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट की कुल मिलाकर 6,871 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि रेंज-टॉपिंग कॉर्निवल एमपीवी की 328 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है। भारत में मार्च 2022 की यह बिक्री किआ के लिए अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री रही है और इसकी बाजार हिस्सेदारी 7 प्रतिशत की रही है।Kia Sonnet Anniversary Editionइसके अलावा किआ ने पिछली तिमाही में कुल मिलाकर 60,000 यूनिट से भी अधिक की बिक्री की है, जो 9.5 फीसदी की वृद्धि है, वहीं कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के बीच भी 1,86,787 यूनिट की बिक्री की है, जो 20 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी की बिक्री में सेल्टोस और सोनेट एसयूवी ने क्रमशः 51 और 40 के रेसियो के साथ बहुमत में योगदान दिया है।

इस उपलब्धि पर बात करते हुए किआ इंडिया के हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप सिंह बरार ने कहा कि 2022 हमारे लिए अब तक एक अच्छा साल रहा है क्योंकि हम पिछली तिमाही में अपनी सकारात्मक बिक्री गति को बनाए रखने में सक्षम रहे हैं। हमारी बढ़ती बिक्री का श्रेय हमारे हाल ही में लॉन्च किए गए कैरेंस को दिया जा सकता है, जिसने भारतीय ग्राहकों का दिल जीत लिया है।kia carens_-23कंपनी ने कैरेंस की प्रतीक्षा अवधि को कम करने और ज्यादा माँग की जरूरतों को पूरा करने के लिए आंध्र प्रदेश में अनंतपुर सुविधा में तीसरी पारी कुछ समय पहले शुरू की है। कैरेंस के बुकिंग का आंकड़ा पहले ही 50,000 यूनिट को पार कर गया है और कंपनी ने केवल डेढ़ महीने में इसकी 12,117 यूनिट की डिलीवरी कर चुकी है।

किआ ने हाल ही में यह भी कहा है कि उसने अपने अनंतपुर कारखाने में पाँच लाख यूनिट का उत्पादन  कर लिया है, जिसमें चार लाख यूनिट घरेलू बिक्री के लिए रही है, जबकि अन्य 1 लाख यूनिट को मध्य पूर्व, अफ्रीका, मध्य और दक्षिण अमेरिका, मैक्सिको और एशिया प्रशांत जैसे देशों में भेजा गया है। किआ भारत में निकट भविष्य में फेसलिफ़्टेड सेल्टोस, नई EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर और निरो ईवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है।