जुलाई 2021 में किआ की बिक्री में हुई 76 प्रतिशत की वृद्धि – सेल्टोस, सोनेट, कॉर्निवल

Kia Sonet

किआ इंडिया ने जुलाई 2021 में 15,016 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जुलाई 2020 मे बेचीं गई 8,502 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 76 प्रतिशत की वृद्धि है

दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज किआ इंडिया वर्तमान में भारत में सेल्टोस, सोनेट और कॉर्निवल सहित तीन मॉडलों की बिक्री करती है। अब कंपनी ने जुलाई 2021 में बेचीं गई अपनी कारों के बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने जुलाई 2021 में कुल मिलाकर 15,016 यूनिट की बिक्री दर्ज की है।

इसके मुकाबले जुलाई 2020 की इसी अवधि में किआ की 8,502 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 76 प्रतिशत की वृद्धि है। किआ की कारों की बिक्री में भी पिछले महीने भारी उलटफेर को देखा गया है और सेल्टोस की बजाय सोनेट ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

कंपनी ने जुलाई 2021 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट की 7,675 यूनिट की बिक्री की है, जबकि आमतौर पर ब्रांड की बिक्री में पहले स्थान पर रहने वाली सेल्टोस इस बार दूसरे नम्बर पर रही है। कंपनी ने सेल्टोस की जुलाई 2021 में 6,983 यूनिट की बिक्री की है। वहीं जुलाई 2021 में कार्निवल प्रीमियम एमपीवी की 358 यूनिट बेचीं गई हैं।kia seltos-4कैलेंडर वर्ष 2021 में, किआ की घरेलू बिक्री ने भी एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि खरीददारों के बीच बढ़ती सकारात्मक भावनाओं को दर्शाता है। बिक्री के प्रदर्शन पर कंपनी के मुख्य बिक्री और व्यापार रणनीति अधिकारी Tae-Jin Park ने कहा कि इस कठिन समय में हमारी टीमों और भागीदारों के अथक प्रयासों के जरिए हमने शानदार प्रदर्शन किया है और हम भविष्य में भी यह गति बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि देश में हेल्थ क्राइसिस के बीच बढ़े हुए टीकाकरण अभियान का उद्योग पर सकारात्मक प्रभाव देखा गया है। इसलिए आने वाले दिनों में उद्योग में और भी वृद्धि देखी जाएगी। फेस्टिव सीजन में किआ को उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में ऑटोमोटिव उद्योग की आपूर्ति श्रृंखला को और सुव्यवस्थित किया जाएगा।Kia-Carnival-7बता दें कि खरीदारी के विकल्पों को आसान बनाने के लिए किआ इंडिया ने हाल ही में आकर्षक फाइनेंस स्कीम की घोषणा की है और साथ ही अपनी पूरी सीरीज में कई लचीले पुनर्भुगतान विकल्प और अन्य सुविधा लाभ प्रदान किए हैं। कंपनी देश में अपने लाइनअप को और मजबूत करने की योजना पर भी कार्य कर रही है, जिसके तहत देश में एक नई एमपीवी (कोडनाम KY) को अगले साल लॉन्च किया जाएगा।