अक्टूबर 2020 की बिक्री में Kia Motors ने दर्ज की 64 फीसदी की वृद्धि

किआ सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी और सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी ने भारत में किआ मोटर्स की बिक्री बढ़ाने में काफी मदद की है

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) भारतीय बाजार में अपने शुरुआत से ही सफल रही है और लगातार एक साल से अच्छी बिक्री दर्ज कर रही है। कंपनी ने अपनी रप्तार बढ़ाने के लिए भारत में हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनट (Kia Sonet) को लॉन्च किया है, जिसे भारतीय बाजार में काफी अच्छा फीडबैक मिल रही है।

भारत में Kia Sonet, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट के मुकाबले है। कई पावरट्रेन विकल्पों की विस्तृत सीरीज और पैक सुविधाओं के साथ सोनेट वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अपने शुरुआत के महीने में केवल 12 दिनों के दर शीर्ष पर पहुंच गई।

किआ सोनेट की यह सफलता किसी भी कॉम्पैक्ट एसयूवी की सफलता के मुकाबले ज्यादा रही है और अक्टूबर 2020 की बिक्री में भी इसने अपना दम दिखाया है, जिसका असर किआ मोटर्स की बिक्री पर साफ तौर पर देखा जा सकता है। अक्टूबर 2020 में, किआ ने 21,021 यूनिट को घरेलू बाजार में बेचा है, जो कि 2019 में इसी महीने के मुकाबले 63.5 प्रतिशत की वृद्धि है।

kia seltos studio shots-5

किआ मोटर्स ने अक्टूबर 2019 में 12,854 यूनिट की बिक्री की थी। इसके अलावा कंपनी ने सितंबर 2020 के पिछले के मुकाबले भी मासिक आधार पर 12.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने सितम्बर 2020 में 18,676 यूनिट की बिक्री थी।

किआ सोनेट की अक्टूबर 2020 में 11,721 यूनिट रजिस्टर की गई, जबकि सेल्टोस (Kia Seltos) के खाते में 8,900 यूनिट का योगदान रहा। इसके अलावा कंपनी अपनी एमपीवी किआ कार्निवाल (Kia Carnival) की भी 400 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि इस एमपीवी के लिए भी रिकार्ड है।

Kia Cars India

किआ मोटर्स अक्टूबर 2020 में महिंद्रा, टोयोटा, रेनो, होंडा, फोर्ड और एमजी जैसे बड़े निर्माताओं को पीछे करते हुए टॉप 10 की सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जबकि टाटा तीसरे स्थान पर रहने वाली टाटा मोटर्स से इसकी केवल 2,600 यूनिट ही कम रही। किआ मोटर्स को आने वाले महीनों में भी वृद्धि मिलने की उम्मीद है।