Kia Premium MPV (Maruti XL6 प्रतिद्वंदी) पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Kia Premium MPV

नई किआ (KY) एमपीवी को संभवतः मारुति सुजुकी एर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीच रखा जाएगा और इसे 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है

भारत में एमपीवी सेगमेंट में इस वक्त मारुति सुजुकी एर्टिगा, टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा और रेनो ट्राइबर अलग-अलग प्राइस रेंज में मौजूद हैं और यह कंपनी के लिए अच्छे वॉल्यूम लाती हैं और अब इसमें नया नाम किआ का भी जुड़ने वाला है। दरअसल किआ मोटर्स इन दिनों एक नई एमपीवी पर कार्य कर रही है, जिसकी तस्वीरों को दक्षिण कोरिया में देखा गया था, जबकि अब पहली  पहली बार इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह नई किआ एमपीवी (Kia Premium MPV) अलॉय व्हील के साथ देखी गई है।

कंपनी ने इस एमपीवी का कोडनेम KY रखा है और हुंडई के स्वामित्व वाली यह कार किआ के लिए तीसरा सबसे बड़ा वॉल्यूम मेकर होगा। सेल्टोस की तरह आर्टिटेक्चर पर आधारित यह एमपीवी थोड़ी लंबी और बड़ी होगी। हालांकि इसका व्हीलबेस समान होगा। कंपनी इस कार को मारुति सुजुकी एर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीच स्लॉट कर सकती है।

इस प्रकार नई किआ एमीपीवी का सीधा मुकाबला महिंद्रा मराज़ो से हो सकता है। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि मौजूदा दौरा में मिड साइज एसयूवी पर बेस्ड तीन-पंक्ति वाली एसयूवी का ट्रेंड बनता जा रहा है और जल्द ही हुंडई भी अपनी क्रेटा पर बेस्ड एक नई तीन पंक्ति वाली हुंडई Alcazar एसयूवी को लाने जा रही है, लेकिन किआ इसके बजाय अलग रास्ता चुन सकती है।

Kia Premium MPV

किआ मोटर्स सेल्टोस पर बेस्ड एमपीवी को लॉन्च करेगी और इसे छह-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जा सकता है जिसके मध्य पंक्ति में कैप्टन सीट की व्यवस्था हो सकती है, जबकि इसे सात सीटों वाले लेआउट में भी पेश किया जा सकता है। टेस्टिंग प्रोटोटाइप में सेल्टोस की तुलना में लम्बे पिलर हैं, जो रूफ रेल के साथ एक बॉक्सी संरचना प्रदान करते हैं।

व्हीलबेस का उपयोग करने और अधिक आंतरिक स्पेस को बढ़ाने के लिए फ्रंट व्हील को किनारों पर ले जाया गया है, जबकि बोनट सेल्टोस की तुलना में ज्यादा नीचे है। फ्रंट फेसिया का लुक भी सेल्टोस की तुलना में अलग प्रतीत होता है, जबकि इसमें इंटीग्रेटड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और सिक्वेंशनल टर्न सिग्नल भी दिया जा सकता है।

Kia Premium MPV

किआ के नई स्टाइल के साथ इसमें टाइगर नोज़ फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर इन्टेक और फ्रंट बम्पर होगा, जबकि रियर का छोर सीधा होगा और इसके डोर सेल्टोस की तुलना में लंबे हैं, जो कि तीसरी पंक्ति में एंट्री और एक्जिट को आसान बनाने का कार्य करेंगे। नई किआ एमपीवी में टक्सन और एलांट्रा में उपलब्ध 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह वही 152 PS की पावर वाला यूनिट है, जो कि आगामी सात सीटर Alcazar में होगा। कंपनी 115 पीएस की पावर और 250 एनएम के साथ मौजूदा 1.5-लीटर डीजल मोटर भी जोड़ सकती है, जबकि दोनों यूनिट छह-स्पीड एमटी या छह-स्पीड एटी के साथ हो सकता है। भारत में किआ एमपीवी को साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा जबकि इस साल के अंत तक इसका अनावरण हो सकता है, जिसकी कीमत 11 लाख से 18 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।