Kia Motors ने बनाया 1 लाख कनेक्टेड कार बेचने का रिकॉर्ड – Sonet, Seltos, Carnival

Kia-Seltos-UVO-connect

किआ मोटर्स ने भारत में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ 1 लाख से भी ज्यादा कारों की बिक्री की है, जो हमारे बाजार में ऐसा करने वाला पहला ब्रांड बन गया है

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने साल 2019 में अपनी प्रमुख एसयूवी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और अब यह कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हालांकि इसे अपने सहयोगी ब्रांड हुंडई क्रेटा कड़ी टक्कर मिली है, लेकिन यह कार भारत में सबसे तेजी से सफल होने वाली कार बनी है।

किआ मोटर्स ने सेल्टोस के लिए UVO कनेक्टेड कार तकनीक से शुरुआत की थी, जिसे बाद में कार्निवाल (Kia Carnival) में पेश किया गया और हाल ही में इसे सोनेट (Kia Sonet) के साथ भी पेश किया गया है। किआ के लिए कुल बिक्री का 55 प्रतिशत यूवीओ कनेक्टेड कार टेक के साथ मॉडल जिम्मेदार है।

यूवीओ कनेक्टेड कार टेक के साथ बिक्री में सेल्टोस का टॉप-स्पेक GTX 1.4 टर्बो डीसीटी बेस्टसेलर रहा है, जो कि सभी कनेक्टेड कार की बिक्री में लगभग 15 प्रतिशत है। यहाँ कहने की जरूरत नहीं है, किआ भारतीय खरीदारों के बीच सीमित लोकप्रियता के बावजूद भी बड़े पैमाने पर अपनी सफलता का आनंद ले रहा है। आपको बता दें कि यूवीओ कनेक्ट में बहुत सारी विशेषताएं हैं, जिसमें वॉइस कमांड भी शामिल हैं। इसके तहत कॉलिंग, वेदर इंफो, टाइम एंड डेट, क्रिकेट इंफो, इंडियन हॉलिडे कैलेंडर, मीडिया कंट्रोल, नेविगेशन कंट्रोल और क्लाइमेट कंट्रोल जैसी 9 सीरीज आती है।

kia sonet

इस अवसर पर किआ मोटर्स इंडिया के एमडी Kookhyun Shim ने कहा कि आज की इंटरनेट की समझ रखने वाली पीढ़ी के लिए, एक कार को कनेक्टिविटी सहित हर पहलू में उसका विस्तार होना चाहिए। हमारी अपग्रेड UVO कनेक्ट तकनीक इस दिशा में एक सफल प्रयास है जो एक सहज, सुरक्षित और यादगार ड्राइव अनुभव को सक्षम करने के लिए हमारी कारों के साथ स्मार्ट इक्वीपमेंट को जोड़ता है।

कंपनी ने कहा कि देश में टेक्नोलाजी अपने शुरुआत के साथ ही केंद्र बिंदु पर रही है और हम कार कनेक्टिविटी में एक और उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार हैं। यहाँ कनेक्टेड कार सुविधाओं को कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम या यूवीओ ऐप का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

kia-carnival-review-gaadiwaadi-1

बता दें कि इस साल की शुरुआत में इस दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने कहा था कि भारतीय बाजार में उसके सभी भावी मॉडल कनेक्टेड कार तकनीक के साथ पेश किए जाएंगे। कंपनी ने भारत में केवल एसयूवी और एमपीवी बेचने की योजना बनाई है और इसकी योजना में कोई सेडान और हैचबैक नहीं है। कंपनी की यह सोच भारत में काफी सफल भी हुई है और यह केवल तीन कारों के साथ भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा और महिन्द्रा के मुकाबले पहुँच गई है।