अक्टूबर 2020 में Kia Motors की बिक्री – Sonet 11,721 यूनिट के पार

किआ मोटर्स की बिक्री इस साल अक्टूबर महीने में साल भर पहले की तुलना में 64 प्रतिशत बढ़कर 21,021 यूनिट पर पहुंच गई

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) को सितम्बर 2020 के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया था और इसे भारतीय  बाजार में खरीददारों का जबरदस्त फीडबैक मिल रहा है। किआ मोटर्स ने अक्टूबर 2020 में किआ सोनेट की 11,721 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि अपने आप में किसी भी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए एक रिकॉर्ड है।

कार को मिल रहे इस जबरदस्त फीडबैक की वजह इसकी किफायती कीमत और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स को माना जा सकता है। इस बारे में किआ मोटर्स इंडिया का कहना है कि कंपनी ने अक्टूबर 2020 में कुल मिलाकर 21,021 यूनिट कारों की बिक्री की है।

इसके अलावा किआ मोटर्स ने अपनी एसयूवी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की 8,900 यूनिट की बिक्री की है, जबकि कॉर्निवाल (Kia Cornival) एमपीवी की 400 यूनिट बेची गई है। इस बारे में कंपनी की बिक्री का ये आंकड़ा काफी मायने रखता है क्योंकि पिछले कुछ समय से ऑटो सेक्टर स्लो चल रहा है लेकिन फेस्टिव सीजन ने ऑटो सेक्टर में जान फूंकने का काम किया है।

Kia-Seltos

बता दें कि किआ मोटर्स ने भारत में अगस्त साल 2019 में सेल्टोस के साथ प्रवेश किय़ा था तबसे कंपनी की कारों को भारत में बेहतर फीडबैक मिल रही है, जबकि Kia Sonet बाजार में सभी रिकार्ड को तोड़ने में कामयाब हो रही है। एक्सटीरियर फीचर्स में Kia Sonet को क्राउन ज्वेल एलईडी हैडलैंप, हर्टबीट एलईडी डीआरएल के साथ इंटीग्रेटेड इंडीकेटर, हर्टबीट एलईडी टेललैंप मिलते हैं।

सोनेट के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, R16 क्रस्टल कट एलॉय के साथ स्पोर्टी रेड सेंटर व्हील कैप, रेड ब्रेक कैलिपर, सिग्नेचर टाइगर नॉज ग्रिल, फ्रंट बंपर के साथ स्पोर्टी रेड एक्सेंट, शार्क फिन एंटीना, आउटसाइड मिरर एलईडी टर्न सिग्नल, रेडिएटर ग्रिल क्रॉम के साथ डायमंड क्नरलिंग पैटर्न आदि भी पैकेज का हिस्सा है।

Kia Sonet 3

पावर देने के लिए Kia Sonet को 1.5 CRDi डीजल इंजन मिला है, जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 100 PS की पावर जेनरेट करता है और दूसरा 115 PS की पावर जेनरेट करता है, जो कि 6 स्पीड एडवांस एटी के साथ है। दूसरा G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन है जो कि 120 PS की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन 6iMT और 7DCT स्मार्टस्ट्रीम के साथ है। कार के साथ तीसरा एंडवास स्मार्टस्ट्रीम G1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 83PS की पावर जेनरेट करता है।