किआ मोटर्स इंडिया ने 17 महीनों में बेचीं 2 लाख कारें – Seltos, Sonet, Carnival

kia-sonet-india-2

किआ मोटर्स इंडिया ने केवल 17 महीनों की अवधि में दो लाख घरेलू बिक्री की उपलब्धि हासिल की है और सेल्टोस और सोनट एसयूवी ने मिलकर योगदान दिया है

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने अगस्त 2019 में सेल्टोस के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और मार्केट में अपनी शुरूआत के साथ ही यह एसयूवी एक सफल कार बनकर उभरी है। लॉन्च होने के बाद से सेल्टोस ने बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा को भी पीछे कर दिया था। हालांकि क्रेटा के दूसरे जेनरेशन ने स्थिति को बदल दिया और वह पहले नंबर पर आ गई लेकिन फिर भी सेल्टोस देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है।

भारतीय बाजार में सेल्टोस को मजबूत शुरूआत मिलने से उत्साहित किआ मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी प्रमुख एमपीवी किआ कार्निवाल को तीन वेरिएंट में पेश किया था। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप-एंड वेरिएंट्स के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के रूप में यह अपमार्केट एमपीवी ज्यादा प्रीमियम प्राइस टैग के बाद भी अच्छी प्रतिक्रिया पाने में सफल रही।

सितबंर 2020 में इस कोरिय़ाई कंपनी ने अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट को भी लॉन्च किया था, जो कि लोगों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही है। किआ सोनेट की आधुनिक डिजाइन, तीन इंजन और कई ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ यह इस वक्त सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में शीर्ष पर है।

Kia Seltos Anniversary edition

हाल ही में किआ ने केवल 17 महीनों में दो लाख बिक्री के आकड़े को पार करने की आधिकारिक घोषणा की है, जो कि इतने कम समय में किसी भी ब्रांड के लिए बेहतर उपलब्धि है। इस ब्रांड ने यूवीओ कनेक्ट सुविधाओं के साथ 1,06,000 से अधिक वाहन बेचे हैं, जो समग्र घरेलू टैली का 53 प्रतिशत है।

सेल्टोस को पावर देने के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ तीन विकल्प मिलते हैं, जबकि क़र्निवाल को 2.2 लीटर डीजल इंजन मिला है और यह 200 पीएस की अधिकतम पावर के साथ 440 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है।

kia-carnival-review-gaadiwaadi-1

दूसरी ओर सोनेट को पावर देने के लिए 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं। दोनों एसयूवी एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करते हैं और उनकी प्रतिस्पर्धी मूल्य सीमा उनकी सफलता के प्रमुख कारणों में से एक है।

कीमत की बात करें तो सेल्टोस की कीमत 9.90 लाख रूपए से लेकर 17.66 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि सोनेट बेस वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर रेंज-टॉपिंग मॉडल (एक्स-शोरूम) के लिए 13.20 लाख रूपए तक जाती है। इसी तरह कार्निवाल की कीमत 24.95 लाख से लेकर रेंज टॉपिंग मॉडल में 33.95 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक जाती है।