किआ KA4 प्रीमियम एमपीवी 2023 ऑटो एक्सपो में हुई पेश

kia kA4-3

किआ KA4 को लेकर ब्रांड का कहना है कि यह कार्गो व पैसेंजर स्पेस और सीटिंग लेआउट में ब्रांड के सही इनोवेशन को प्रदर्शित करती है

किआ इंडिया ने 2023 ऑटो एक्सपो के पहले दिन ईवी9 कॉन्सेप्ट और KA4 प्रीमियम एमपीवी सहित कई नए मॉडलों और कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया है। इस साउथ कोरियन ऑटो प्रमुख ने अपनी नई कारों को पेश करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा भी की है और इसके तहत कंपनी ईवी से संबधित इंफ्रा के डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों के रिसर्च और डेवलपमेंट पर खर्च करेगी।

लक्ज़री RV के रूप में मान्यता प्राप्त किआ KA4 को एक उन्नत सड़क रुख के लिए एक मजबूत डिजाइन दर्शन मिलता है और इसे ब्रांड के कैलिफ़ोर्निया डिज़ाइन स्टूडियो द्वारा डिज़ाइन किया गया है। इसमें बड़ा टफ एक्सटीरियर डिजाइन देखने को मिलता है और इंटीरियर बहुत ही अपमार्केट है। इसी डिजाइन के साथ ब्रांड के द्वारा टेलुराइड और सोरेंटो को भी विकसित किया है और ये सभी ब्रांड के नए डिजाइन वाले दर्शन का पालन करती हैं।

वास्तव में किआ KA4 को कार्गो-पैसेंजर स्पेस और सीटिंग लेआउट में सही इनोवेशन कहा जा रहा है और दावा है कि इसमें स्लाइड-फ्लेक्स सेकंड-रो सीटिंग और VIP लाउंज सीटिंग के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ा पैसेंजर और कार्गो रूम है। इसमें रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस असिस्ट (FCA) और ब्लाइंड-स्पॉट अवॉइडेंस असिस्ट (BCA) आदि होगा।

किआ KA4 को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित कई एडवांस फीचर्स और तकनीक की उपस्थिति के साथ इक्वीपमेंट लिस्ट की एक लंबी सूची मिलेगी। इसमें डुअल-पैन सनरूफ, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कम्पैटिबिलिटी के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग सुविधा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट की एक अनूठी विशेषता है, जो डोर के बाद पीछे पैसेंजर की आवाजाही का पता लगा सकती है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि किआ KA4 ने घरेलू बाजार में चौथे जेनरेशन के कार्निवल को जन्म दिया है और निकट भविष्य में यह एक बिल्कुल नई एमपीवी को जन्म दे सकती है। किआ ने कैरेंस पर आधारित एक पुलिस कार और एक एम्बुलेंस कार को भी प्रदर्शित किया है, जो कि ब्रांड के मोबिलिटी में बदलते रुझानों को दर्शाते हैं और ग्राहक और बाजार की आवश्यकताओं के अनुसार ज्यादा मोडिफिकेशन के योग्य हैं।

इस प्रदर्शन के अवसर पर बात करते हुए किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ Tae-Jin Park ने कहा कि ईवी6 के लॉन्च के साथ हमने भारत में अपने इलेक्ट्रिफिकेशन के यात्रा की शुरूआत की थी और आज हम कॉन्सेप्ट ईवी9 के अनावरण के साथ अपने फ्यूचर के विजन को पेश कर रहे हैं। KA4 के साथ हम लोकप्रिय यूवी सेगमेंट में अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं और इसे बोल्ड डिजाइन, क्षमता, सुरक्षा और लक्जरीनेस की पेशकश के साथ एक बड़े मनोरंजक वाहन के रूप में पेश करेंगे।