
किआ सोनेट और सेल्टोस एसयूवी ने अप्रैल 2023 में कुल बिक्री में 50 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है
किआ इंडिया ने आज अप्रैल 2023 के महीने के लिए अपने बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है और कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई है। किआ ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान 19,019 यूनिट के मुकाबले पिछले महीनें कुल 23,216 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। जनवरी और अप्रैल 2023 के बीच दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने सालाना आधार पर 24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
अप्रैल 2023 में सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा है और इसकी कुल 9,744 यूनिट की बिक्री हुई है। सेल्टोस मध्यम आकार की एसयूवी और कैरेंस एमपीवी कुल 7,213 यूनिट और 6,107 यूनिट के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। इस साल के पहले चार महीनों में सेल्टोस की भारत में 32,249 यूनिट की बिक्री हुई है।
इसी अवधि के दौरान सोनेट की 37,518 यूनिट की बिक्री हुई है। सेल्टोस ने कुल बिक्री में 33 प्रतिशत का योगदान दिया जबकि सोनेट ने 38 प्रतिशत का योगदान दिया है। किआ ने 2019 में बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से अब तक भारत में सात लाख यूनिट की बिक्री को पार कर लिया है। ब्रांड ने नवंबर 2022 में छह लाख यूनिट का आंकड़ा हासिल किया था।
इस प्रकार अंतिम एक लाख यूनिट को बेचने में केवल पाँच महीने लगे। बिक्री संख्या के बारे में बात करते हुए किआ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख, बिक्री और विपणन, हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “चार साल से भी कम समय में, हमने न केवल खुद को एक अग्रणी प्रीमियम ऑटोमोटिव कंपनी के रूप में स्थापित किया है, बल्कि एक लोकप्रिय नए युग के ब्रांड के रूप में भी उभरा है। हमारे 7 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने हम पर बहुत भरोसा जताया है और हम उन्हें गुणवत्तापूर्ण सेवा और प्रेरक इनोवेशन देने की पूरी कोशिश करते रहेंगे।
किआ ने आगे बताया कि अप्रैल 2023 में कुल बिक्री में आईएमटी वेरिएंट का योगदान 34 प्रतिशत रहा। कंपनी ने हाल ही में दुनिया भर के 95 से अधिक देशों में दो लाख निर्यात यूनिट की घोषणा भी की थी, क्योंकि चार साल पहले इसका संचालन शुरू होने के बाद से यह लगातार तीसरे वर्ष यूटिलिटी वाहनों और एमपीवी के निर्यात में अग्रणी है।

विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्पादों के अच्छे स्वागत के कारण ब्रांड हर महीने शीर्ष पांच निर्माताओं के बिक्री चार्ट में नियमित रूप से शामिल रहा है। कंपनी भारत में इस साल की दूसरी छमाही में सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर सकती है।