जून 2021 में किआ इंडिया की बिक्री में हुई 106 फीसदी की वृद्धि – सेल्टोस, सोनेट, कॉर्निवल

Kia Sonet

किआ इंडिया ने जनवरी से लेकर जून 2021 तक भारत में लगभग 1 लाख वाहनों की बिक्री की है, जिसमें किआ सेल्टोस की 50,000 यूनिट और सोनेट की लगभग 46,000 यूनिट की बिक्री हुई है

जून 2021 की बिक्री से स्पष्ट है कि अब भारतीय कार उद्योग हेल्थ क्राइसिस के दौर से उबर कर रिकवरी की राह पर है और पिछले महीने लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपनी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि देखी है। जून 2021 में किआ इंडिया की सूरत इससे अलग नहीं रही। किआ इंडिया ने भारत में जून 2021 में कुल मिलाकर 15,015 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 106 प्रतिशत की वृद्धि है।

किआ इंडिया ने पिछले साल की इसी अवधि में कुल मिलाकर 7,275 यूनिट की बिक्री की थी। इसके मुकाबले अगर हम मई 2021 में बेची गई किआ कारों की बात करें तो कंपनी ने मई 2021 में 11,050 यूनिट बेचीं थी, जो कि मासिक आधार पर 39 फीसदी की वृद्धि है। इस बार किआ इंडिया बिक्री के आधार पर चौथे से पांचवे स्थान पर फिसल गई है।

इस कोरियाई ब्रांड के मॉडल वाइज बिक्री की बात की जाए तो जून 2021 में मिड साइज एसयूवी किआ सेल्टोस की 8,549 यूनिट, कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट की 5,963 यूनिट और लक्जरी एमपीवी किआ कार्निवल की 503 यूनिट बेची गई हैं। यह बिक्री हेल्थ क्राइसिस के बीच भी कंपनी के कारों की मांग में सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है।

kia-sonet_-2.jpg

किआ की बिक्री के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए किआ इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यापार रणनीति अधिकारी Tae-Jin Park ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में ग्राहकों की भावना में सुधार के संकेत मिले हैं और हम भारत में अपने भविष्य को लेकर आशावादी बने हुए हैं। ब्रांड ने डिजी-कनेक्ट जैसी पहल के साथ डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया हुआ है।

मुख्य बिक्री और व्यापार रणनीति अधिकारी Tae-Jin Park ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य अपनी बिक्री को बढ़ाने और खरीददारों के अनुभव को और शानदार बनाना है। हालांकि हम मौजूदा स्थिति से अवगत हैं और सप्ताह-दर-सप्ताह अपने ऑपरेशन की समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ हम अपने वाहनों की मांग को पूरा करने के उपायों का भी मूल्यांकन कर रहे हैं। हमें उम्मीद है आने वाले महीने व्यापार के लिहाज से हमारे लिए बेहतर होंगे।

Kia-Carnival-7

बता दें कि किआ ने जनवरी और जून 2021 के बीच घरेलू बाजार में लगभग 1 लाख यूनिट वाहन बेचे हैं और किआ सेल्टोस ने 50 प्रतिशत तक का योगदान दिया है। यानि कंपनी ने सेल्टोस की लगभग 50,000 यूनिट और सोनेट की लगभग 46,000 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि 47 प्रतिशत से अधिक का योगदान है। किआ इंडिया पहले ही देश भर में अपने नेटवर्क को 300 टच-प्वाइंट तक बढ़ा चुकी है और टियर 4 बाजारों में और शोरूम खोलने की योजना बना रही है। किआ अगले साल भारत में एक एमपीवी को लॉन्च करने की भी योजना बना रही है।