अगस्त 2021 में किआ इंडिया की बिक्री –  सोनेट, सेल्टोस और कार्निवल

kia seltos-4

अगस्त 2021 में किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में 16,750 यूनिट कारों की बिक्री की है, जिसमें 8,619 यूनिट का सबसे ज्यादा योगदान सेल्टोस ने दिया है

किआ मोटर्स इंडिया ने भारत में साल 2019 में सेल्टोस एसयूवी के साथ प्रवेश किया था और इसे कुछ ही दिनों के अंदर भारी सफलता मिली। अपनी सफलता से उत्साहित होकर कंपनी ने बाद के चरणों में अपने दो और नए प्रोडक्ट सोनेट और कार्निवल को पेश कियास था, जो कि कंपनी के लिए बिक्री के अच्छे नंबर ला रहे हैं। वास्तव में किआ मोटर्स इंडिया भारत में कारों की बिक्री के मामले में पाचवें स्थान पर है।

किआ ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन अगस्त 2021 में भी जारी रखा और पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 16,750 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की अवधि में बेची गई 10,655 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 55 फीसदी की वृद्धि है। किआ इस बिक्री के साथ भारत की पांचवीं सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी और इससे इसे बेहतर प्री-फेस्टिव कंज्यूमर सेंटिमेंट के भी संकेत मिले है।

अगस्त 2021 में किआ की बिक्री में सेल्टोस ने 8,619 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा योगदान दिया है, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली सोनेट ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। सोनेट की अगस्त में 7,752 यूनिट बेची गई है, जबकि कार्निवल एमपीवी की 379 यूनिट बेची गई हैं। इस तरह किआ की सभी कारों ने अपने अपने सेगमेंट में उल्लेखनीय योगदान दिया है। Kia Sonetबिक्री के आकड़ों पर बात करते हुए किआ इंडिया के कार्यकारी निदेशक और मुख्य बिक्री व व्यापार रणनीति अधिकारी Tae-Jin Park ने कहा कि 2021 में हमने अब तक लगभग 1.3 लाख वाहनों की बिक्री की है, जिसमें प्रति माह औसतन 16,000 से भी ज्यादा वाहन हैं। हम फेस्टिव सीजन नजदीक आने के साथ ही इस संख्या में और भी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। हम हमारे वाहनों की बढ़ती और आगामी मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन को बढ़ाने के लिए उचित उपाय कर रहे हैं।

पिछले महीने अगस्त में ही किआ इंडिया ने भारत में सबसे ज्यादा तेजी से तीन लाख कारों की बिक्री के मील के पत्थर का आकड़ा हासिल किया है, जिसमें दो लाख सेल्टोस और 1.5 लाख कनेक्टेड किआ वाहन (सेल्टोस और सोनेट सहित) शामिल रहे। कंपनी जनवरी 2022 तक कुल चार लाख तक की बिक्री के आकड़ों का लक्ष्य लेकर चल रही है।

kia carnival review gaadiwaadi 1वास्तव में किआ इंडिया द्वारा समय समय पर किया जाना मूल्यांकन इसे शीर्ष पांच कार निर्माताओं में शामिल होने और भारत में इसकी स्थिति को मजबूत करने में मदद की है। ब्रांड ने आज ही भारत में सेल्टोस एसयूवी लाइन-अप में एक्स-लाइन ट्रिम को जोड़ा है, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अपग्रेड शामिल है। कंपनी ने इसकी कीमत 17.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी है।