भारत में किआ इंडिया की बिक्री का आंकड़ा हुआ 3 लाख यूनिट के पार

kia seltos studio shots-1-2

किआ इंडिया ने भारत में अपने परिचालन के केवल 1 साल में 2 लाख यूनिट और 2 साल में 3 लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री के आकड़े को पार किया है

भारतीय बाजार में किआ इंडिया ने साल 2019 में प्रवेश किया था और अब कंपनी ने देश में 3 लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री के आकड़ों को पार कर लिया है। कंपनी ने देश में यह उपलब्धि केवल 2 सालों के भीतर हासिल की है। इसके साथ ही यह किआ भारत में सबसे तेजी से विकसित होने वाला कार ब्रांड बनकर भी उभरा है। आश्चर्यजनक बात यह है कि कंपनी देश में केवल तीन कारों की बिक्री करती है।

इसके पहले इस कोरियाई कार निर्माता ने भारत में अपने परिचालन शुरू करने के बाद केवल 1 साल में 2 लाख बिक्री के मील का पत्थर हासिल किया था। भारत में किआ इंडिया मूलरूप से मिड साइज एसयूवी सेल्टोस, कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट और लक्जरी एमपीवी कॉर्निवाल जैसे तीन मॉडलों की बिक्री करती है। कंपनी ने मुताबिक इसकी 3 लाख की बिक्री में 66 प्रतिशत का योगदान सेल्टोस का रहा है।

भारत में किआ सेल्टोल ब्रांड के लिए एक ब्लॉकबस्टर प्रोडक्ट रहा है, जबकि सोनेट ने कंपनी की बिक्री में 32 प्रतिशत का योगदान दिया है। कंपनी ने इस सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में पिछले साल ही लॉन्च किया था और यह भी अपने सेगमेंट का एक बड़ा नाम बनकर उभरा है। इसी तरह लक्जरी एमपीवी कॉर्निवाल की भारत में लॉन्च के बाद से अब तक 7,310 यूनिट की बिक्री हुई है।

इस अवसर पर किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी Kookhyun Shim ने कहा कि किआ इंडिया के लिए 300,000 बिक्री इसके खरीददारों की स्वीकृति और ब्रांड व इसकी पेशकश में उनके विश्वास की एक मजबूत पुष्टि है। भारत में चल रहे कठिन परिस्थितियों के बाद भी हमने अपने प्रोडक्ट की मांग में जबरदस्त वृद्धि देखी है, जो कि हमारी कारों के प्रति लोगों के विश्वास को भी दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि हमारी इस बिक्री में हमारा सर्विस नेटवर्क और एंड-टू-एंड डिजीटल प्रक्रिया ने जोखिमों को कम करने और सभी बाधाओं के खिलाफ प्रदर्शन करने में मदद की है। हमने भारतीय खरीददारों की जरूरतों को ध्यान से पहचाना है और अपने कारों को प्रीमियम, अच्छी डिजाइन और कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ लैस किया है। हमें विश्वास है कि हम आगे भी खरीददारों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और इस उपलब्धि के लिए भारतीय खरीददारों को धन्यवाद देते हैं।

बता दें कि किआ इंडिया देश में एक मजबूत बिक्री नेटवर्क विकसित करने पर भी काम कर रही है। ब्रांड का लक्ष्य अपने पदचिह्न को मौजूदा 300 से 360 टचप्वाइंट तक विस्तारित करना है, जिसमें टियर थर्ड, फोर्थ और अपकंट्री मार्केट सहित 90 प्रतिशत तक का भूभाग शामिल है। कंपनी ने हाल ही में अपने नए ब्रांड लोगो को भी अपडेट किया है कि उसके सभी नए मॉडल इसे सपोर्ट करेंगे। कंपनी डीलरशिप को भी इसी तरह की थीम के साथ डिजाइन करने पर कार्य कर रही है।