किआ ने 54,000 रूपए तक बढ़ाई कारों की कीमतें – सोनेट, सेल्टोस, कॉर्निवल

Kia Seltos Xline-9

किआ इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में वेरिएंट व मॉडल के आधार पर 6,000 रूपए से लेकर 54,000 रूपए तक की वृद्धि की है

किआ इंडिया भारतीय बाजार में मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस, कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट और लक्जरी एमपीवी कॉर्निवल सहित 3 मॉडलों की बिक्री करती है और कंपनी ने अन्य कार निर्माताओं की अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। सेल्टोस की कीमत में जहां 6,000 रूपए से 11,000 रूपए तक की वृद्धि हुई है, वहीं सोनेट की कीमत में 11,000 रुपये से 24,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

इसके अलावा किआ कार्निवल के बेस प्रीमियम वेरिएंट की कीमत में 54,000 रूपए और अन्य सभी वेरिएंट में 50,000 रूपए की वृद्धि की गई है। सेल्टोस की कीमत में 11,000 रुपए की सबसे ज्यादा मूल्य वृद्धि एचटीके और जीटीएक्स प्लस ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए की गई है, जबकि सबसे कम वृद्धि एक्स-लाइन डीसीटी वेरिएंट के लिए गई है जो कि 6,000 रुपए तक है।

सेल्टोस लाइनअप में अन्य वेरिएंट की कीमत में 9,000-10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह कीमतों में वृद्धि के बाद  यह मिड-साइज एसयूवी खरीददारों के लिए 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.19 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, फॉक्सगैवन तैगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से है।Kia Sonnet Anniversary Editionदूसरी ओर सोनेट को 6.95 लाख रुपए की शुरूआती कीमत में खरीदा जा सकता है, जो कि टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 13.69 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाता है। डीजल इंजन द्वारा संचालित सोनेट के GTX+ वेरिएंट में सबसे ज्यादा 24,000 रुपये की बढ़ोतरी मिली है। बाकी लाइनअप की कीमतों में 4000-10,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है।

वहीं किआ कॉर्निवल की बात करें तो बेस प्रीमियम वेरिएंट की कीमत में 54,000 रूपए और अन्य सभी वेरिएंट में 50,000 रूपए की वृद्धि की गई है, जबकि प्रेस्टिज 6-सीटर की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है। अब खरीददारों के लिए यह एमपीवी 25.49 लाख रूपए से लेकर 34.49 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।2021 Kia Carnivalकीमत में वृद्धि के अलावा किआ ने सेल्टोस और सॉनेट लाइनअप को अन्य अपडेट भी दिया है और कोरियाई कार निर्माता ने कुछ पेंट स्कीम को हटाकर दोनों एसयूवी में कलर पैलेट को अपग्रेड किया है। यह खरीददारों की मांग के अनुसार किया गया है। किआ सोनेट अब छह मोनोटोन और पांच डुअल-टोन में पेश की गई है। मोनो-टोन शेड्स में रेड, व्हाइट, सिल्वर, ग्रे, ब्लैक और ऑरेंज शामिल हैं।