किआ ने सितंबर 2022 में बेचीं अब तक की सबसे ज्यादा कारें – सेल्टोस, सोनेट, कैरेंस

Kia seltos-6
Picture credit - Bhavesh malvankar

किआ इंडिया ने सितंबर 2022 में कुल मिलाकर 25,857 यूनिट की बिक्री की है, जो सितंबर 2021 में बेची गई 14,441 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 79.1 फीसदी की वृद्धि है

किआ इंडिया ने भारत में पिछले महीने कुल मिलाकर 25,857 यूनिट की बिक्री की है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने कुल 14,441 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 79.1 फीसदी की वृद्धि है। वहीं कंपनी ने अगस्त 2022 में कुल 22,322 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 15.8 फीसदी की वृद्धि है। यह दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख के लिए उच्चतम मासिक बिक्री रही है और यह 7.3 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ समग्र निर्माताओं की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रही है।

किआ इंडिया की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान किआ सेल्टोस ने दिया है और पिछले महीने इसकी कुल 11,000 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2022 में बेचीं गई 8,652 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 27.1 फीसदी की वृद्धि है। किआ सेल्टोस को भारत में अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था और इसके साथ कंपनी ने भारत में प्रवेश किया था।

किआ ने 2022 की तीसरी तिमाही में 2021 की तीसरी तिमाही की तुलना में 52 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। सेल्टोस को अगले साल भारत में कुछ नए फीचर्स के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर परिवर्तनों के साथ एक नया रूप मिलने की उम्मीद है। हालाँकि भारत के लिए पावरट्रेन विकल्प समान रह सकते हैं।

kia carens-6
Pic Source: Abhijeet Shrivastava

वहीं किआ सोनेट की पिछले महीने कुल 9,291 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2022 में बेचीं गई 7,838 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 18.5 फीसदी की वृद्धि है। कुछ हफ़्ते पहले ही कंपनी ने सोनेट एक्स-लाइन के आगमन के साथ इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की सीमा का विस्तार किया था और इसकी कीमत 7-स्पीड पेट्रोल डीसीटी के लिए 13.39 लाख रूपए है, जो 6-स्पीड डीजल ऑटोमैटिक के लिए 13.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) जाती है।

किआ करेंस ने इस साल की शुरुआत में घरेलू बाजार में शुरुआत की थी और ग्राहकों के बीच इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
किआ कैरेंस एमपीवी की पिछले महीने कुल मिलाकर 5,233 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2022 में इसकी 5,558 यूनिट की बिक्री हुई थी।

2021 Kia Carnival

कंपनी ने पिछले महीने कार्निवल लक्ज़री एमपीवी की कुल 333 यूनिट की बिक्री की है। वहीं अगस्त 2022 में इसकी कुल 274 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मासिक आधार पर 21.5 फीसदी की वृद्धि है। हमें नई किआ कार्निवल के लिए इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या यह अगले साल भारत में दस्तक देगी या नहीं जैसा कि यह पहले से ही है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध है।