किआ EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट का टीज़र हुआ जारी, 2023 ऑटो एक्सपो में होगा डेब्यू

kia-ev9-concept.jpg

किआ EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को कांसेप्ट के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा और इसके 2023 के अंत तक उत्पादन में जाने की उम्मीद है

किआ ने 2021 ऑटोमोबिलिटी लॉस एंजिल्स शो में EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट की शुरुआत की थी और अगले महीने 2023 ऑटो एक्सपो में इसका डेब्यू होगा। यह ऑटो महाकुंभ भारत के ग्रेटर नोएडा में 13 से 18 जनवरी के बीच आयोजित होगा, जबकि इस कॉन्सेप्ट पर आधारित उत्पादन वर्जन ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित आधारित होगा और यह तीन-पंक्ति प्रीमियम वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी को जन्म देगा।

इस कार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अगले साल पेश किया जाएगा। अब किआ मोटर इंडिया ने भी इसका एक टीज़र वीडियो जारी किया है और इसमें फ्यूचरिस्टिक फ्रंट फेसिया देखा गया है। इसके साथ ही टीजर में साइड प्रोफाइल में एलईडी टेल लैंप, फ्रंट ग्रिल सेक्शन के हिस्से और एलईडी लाइटिंग सिस्टम दिखाया गया है।

किआ EV9 के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी रेंज एक बार चार्ज होने पर 482 किमी तक है और यह ब्रांड के नए जेनरेशन वाले अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट की लंबाई 4,930 मिमी, चौड़ाई 2,055 मिमी और ऊंचाई 1,790 मिमी है और व्हीलबेस की लंबाई 3,100 मिमी रखी गई है। यह टेलुराइड से छोटी है और रेग्यूलर एसयूवी की तुलना में लंबे व्हीलबेस के साथ थोड़ा चौड़ी है।

kia ev9 concept-2

एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो यह किआ के ऑपोजिट्स यूनाइटेड स्टाइलिंग लैंग्वेज पर आधारित है, जिसमें बहुत सारे कट्स और क्रीज हैं। इसके कुछ विज़ुअल हाइलाइट्स में मस्कुलर फ्रंट और रियर व्हील आर्च हैं, एलईडी लाइट्स के साथ डिजिटल टाइगर फ्रंट फेस, फ्रंट लाइटिंग सिस्टम के साथ वेलकम पैटर्न, बोनट वेंट सोलर पैनल के रूप में इस्तेमाल किया गया है।

इस कार को चार्जिंग आउटलेट, रिट्रेक्टेबल रूफ रेल्स और कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम आदि भी मिलेगा, जबकि आक्रामक दिखने वाला एक्सटीरियर ब्रांड के फ्यूचरिस्टिक डिजाइन का नेतृत्व करेगा। किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट का इंटीरियर भी एक लाउंज जैसा एहसास देता है और यह 27 इंच की चौड़ी स्क्रीन लेआउट, अद्वितीय स्टीयरिंग व्हील और ‘पॉज मोड’ के साथ आता है। इसके पहली और तीसरी रो को मध्य पंक्ति के साथ टेबल व्यवस्था को सक्षम करने के साथ एक दूसरे का सामना करने की अनुमति मिलती है।

kia ev9 concept-3

कंपनी फ्लैट फ्लोर और विशाल केबिन का लाभ उठाते हुए एन्जॉय मोड तीनों पंक्तियों को पीछे की ओर घुमाता है और एम्फीथिएटर जैसा मूड देने के लिए बूटलिड खुलता है। किआ EV6 की तरह इसमें ब्रांड के कई नए सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है और पूरे केबिन में लेदर देखा जा सकता है। खास बात यह है कि यह एसयूवी लगभग 100 किलोमीटर की रेंज को 10 मिनट से कम समय में पूरा कर सकती है।

बता दें कि वर्तमान में किआ ईवी6 दुनिया भर में किआ की प्रमुख इलेक्ट्रिक पेशकश है और इसे भारत सहित चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया है। अमेरिका में बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर ईवी6 की सारी यूनिट बिक गई थी, वहीं भारत में भी पूरा स्लाट बुक हो चुका है। ऐसे में किआ की ईवी9 के लिए एक्साइटमेंट होना लाजमी है।