किआ EV6 भारत में 528 किमी की रेंज के साथ होगी लॉन्च, मिलेगा ADAS, 8 एयरबैग

kia ev6-5

किआ EV6 को केवल 77.4 kWh ली-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा जिसमें WLTP चक्र में एक बार चार्ज करने पर 528 किमी की ड्राइविंग का दावा है

किआ इंडिया भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने के लिए तैयार है और आगामी 26 मई 2022 से इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बुकिंग शुरू होने वाली है। किआ ईवी6 को भारत में पूरी तरह से निर्मित (CBU) यूनिट के रूप में लाया जाएगा और देश में इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की केवल 100 यूनिट ही उपलब्ध होंगी।

खबरों की मानें तो किआ भारत के लिए ईवी6 की कीमत की घोषणा अगस्त तक कर सकती है, लेकिन अब इसके पहले ही इसकी जानकारी लीक हो गई है, जिसमें किआ ईवी6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिल रही है। लीक हुई जानकारी की मानें तो भारत में EV6 को सिंगल 77.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा।

इस बैटरी के साथ एक बार चार्ज होने पर अधिकतम 528 किमी (WLTP सायकल) की रेंज का दावा है। यह बैटरी अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो सिर्फ 4.5 मिनट में 100 किमी की रेंज जोड़ती है। इसे 350 kW फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके 18 मिनट में 10 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 50 kW फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज होने में 73 मिनट लगते हैं।

Kia-EV6-Brochure-Leaked-India-1.jpeg

दिलचस्प बात यह है कि बैटरी पैक को इसके रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाएगा। पिछले पहियों को चलाने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 229 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क उत्पन करती है, जबकि सभी चार पहियों को पावर भेजने वाली दोहरी ई-मोटर सेटअप 325 पीएस की पावर और 605 एनएम का टॉर्क विकसित करती है और यह केवल 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

फीचर्स के मामले में टॉप-स्पेक GT-Line AWD वैरिएंट को ड्यूल LED हेडलाइट, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, 19 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, 14 स्पीकर के साथ मेरिडियन साउंड सिस्टम, ड्यूल 12.3-इंच का स्क्रीन, 10-वे पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रीजनरेशन के लिए पैडल शिफ्टर्स, मल्टी-ड्राइव मोड्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर आदि मिलते हैं।KIA EV6-8इसे 8 एयरबैग, एबीएस के साथ ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और ब्रेक असिस्ट, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, मल्टी कोलिजन ब्रेक असिस्ट, VSM के साथ ADAS मिलते हैं, जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, कार में एग्जिट असिस्ट, लेन फॉलो असिस्ट, कोलिजन-एविडेंस असिस्ट के साथ ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, रियर-क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और स्टॉप एंड गो फंक्शनलिटी के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल शामिल होगा। किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर 4,695 मिमी लम्बी, 1,890 मिमी चौड़ी और 2,900 मिमी के व्हीलबेस के साथ 1,550 मिमी लम्बी है। इसे मूनस्केप, स्नो व्हाइट पर्ल, रनवे रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और यॉट ब्लू के साथ कुल पाँच कलर विकल्पों में बेचा जाएगा।