भारत में किआ EV6 का टीजर हुआ जारी, 26 मई से शुरू होगी बुकिंग

kia ev6-5

भारत में किआ EV6 के GT वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है, जो 77.4 kWh बैटरी पैक से लैस है और यह वर्जन एक बार चार्ज होने पर 481 किमी की रेंज देता है

किआ इंडिया अपनी आगामी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ईवी6 को भारत में लाने की तैयारी कर रही है और अब कंपनी ने भारत में र्ईवी6 का पहला टीज़र जारी कर दिया है। कंपनी ने आधिकारिक पूष्टि की है कि भारत में इसकी बुकिंग 26 मई 2022 से शुरू होने वाली है। किआ ईवी6 क्रॉसओवर को 2022 यूरोपीय कार ऑफ द ईयर का खिताब प्राप्त हो चुका है।

भारत में किआ ईवी6 को पूरी तरह से निर्मित (CBU) यूनिट के रूप में लाया जाएगा। इसका अर्थ यह भी हुआ कि इसकी कीमत बहुत अधिक होगी और इसे शुरूआत में केवल 100 यूनिट तक ही बेचा जाएगा। कंपनी इस कार की कीमत की घोषणा इस साल अगस्त तक कर सकती है।

किआ ईवी6 के साथ दक्षिण कोरियाई निर्माता भारतीय कार बाजार में ईवी सेगमेंट में प्रवेश करेगा। इस कार को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार को भारत में केवल चुनिंदा डीलरशिप पर ही बेचा जाएगा। खबरों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को देश के केवल मेट्रो शहरों में बेचा जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किआ EV6 को तीन ट्रिम लेवल में बेचा जाता है, जिसमें स्टैंडर्ड रेंज, लॉन्ग रेंज और जीटी शामिल है। स्टैंडर्ड एडिशन 58 kWh बैटरी के साथ आता है, जो 2WD कॉन्फ़िगरेशन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। वहीं 4WD कॉन्फ़िगरेशन में 235 पीएस की पावर और 605 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

वहीं लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 77.4 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है और यह 2WD कॉन्फ़िगरेशन में 228 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, वहीं 4WD कॉन्फ़िगरेशन में 325 पीएस की पावर और 605 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। वहीं GT वर्जन में 77.4 kWh बैटरी पैक मिलता है और 4WD कॉन्फ़िगरेशन में यह वेरिएंट 585 पीएस की पावर और 740 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।KIA EV6-8उम्मीद है कि किआ ईवी6 भारतीय बाजार में केवल टॉप-स्पेक GT ट्रिम में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत लगभग 60 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए हो सकती है। भारत में किआ ईवी6 का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं होगा, लेकिन इसका मुकाबला समान प्लेटफार्म पर आधारित आगामी हुंडई आयोनिक 5 से होगा। आयोनिक 5 को भी इस साल भारत में लॉन्च किया जाएगा।