भारत में लॉन्च होने से पहले ही किआ ईवी6 की कीमत हुई लीक

kia ev6-2

किआ ईवी6 को भारत में 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जिसके साथ एक बार चार्ज होने पर 528 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा है

किआ इंडिया भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईवी6 को लॉन्च करने के लिए तैयार है और इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को भारतीय बाजार में 2 जून को उतारा जाएगा। इसे देश में कई मौकों पर देखा जा चुका है और अब लॉन्च होने से पहले ही इसका ब्रोशर लीक हो चुका है, जिससे इसके पावरट्रेन और फीचर्स की जानकारी मिल रही है।

दावा है कि भारतीय बाजार में किआ ईवी6 की कीमत जीटी-लाइन एडिशन के लिए 65 लाख रूपए और जीटी-लाइन एडब्ल्यूडी एडिशन के लिए 70 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होगी। यह कीमत हाल ही में भारत में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू i4 के समान है, जिसे देश में 69.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत में बेचा जा रहा है। ईवी6 भारत के 12 शहरों में केवल 15 डीलरशिप के माध्यम से उपलब्ध होगी।

भारत में किआ ईवी6 की अभी के लिए केवल 100 यूनिट ही उपलब्ध होंगी और इसे सीबीयू यूनिट के रूप में लाया जाएगा। इसके लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुकिंग पहले से ही चल रही है, जिसकी टोकन राशि 3 लाख रुपये है और यह राशि रिफंडेबल है। हालाँकि अगर कोई खरीददार अपनी बुकिंग को रद्द करता है, तो इसमें 50,000 रूपए की कटौती होगी।

kia ev6-3

खबरों की मानें तो बेस जीटी-लाइन वेरिएंट की डिलीवरी इस साल सितंबर में शुरू होगी और दिसंबर में एडब्ल्यूडी वेरिएंट की डिलीवरी को शुरू किया जाएगा। यह आगामी ईवी भारतीय खरीददारों के लिए कुल 5 कलर विकल्प में उपलब्ध होगी, जिसमें यॉट ब्लू, रनवे रेड, ऑरोरा ब्लैक, मूनस्केप और स्नो व्हाइट पर्ल शामिल होगा।

इंटीरियर में ब्लैक लैदर सीट के साथ एक ऑल-ब्लैक थीम मिलती है और फीचर्स के रूप में इसे 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एडजस्टेबल रीजनरेटिव ब्रेकिंग, किआ कनेक्ट, 8 एयरबैग, हिल असिस्ट, VSM और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) आदि मिलते हैं।

KIA EV6-8

भारत में किआ ईवी6 एक 77.4 kWh बैटरी द्वारा संचालित होगी, जिसके साथ WLTP साइकिल रेटिंग के अनुसार 528 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा है। वहीं स्टैंडर्ड (RWD) वैरिएंट को सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया जाएगा, जो 229 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, वहीं AWD वैरिएंट 352 पीएस की पावर और 605 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है।