किआ EV6 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान भारत में आई नजर, जून 2022 में होगी लॉन्च

kia ev6 spied in india

किआ ईवी6 को वैश्विक स्तर पर 77.4 kWh और 58 kWh के साथ दो बैटरी पैक में पेश किया जाता है और इसके साथ एक बार चार्ज होने पर 528 किमी तक की रेंज का दावा है

किआ भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है। खबरों की मानें तो कंपनी आने वाले महीनों में देश में किआ ईवी6 को लॉन्च करेगी, जो भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार भी होगी। किआ EV6 अपने इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) प्लेटफॉर्म को हुंडई आयोनिक के साथ साझा करती है। हुंडई भी भारत में आयोनिक को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

हाल ही किआ ईवी6 को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ईवी6 के लिए कंपनी ने नए ऑपोजिट यूनाइटेड डिजाइन फिलॉसफी का पालन किया है जो बोल्ड फॉर नेचर, जॉय फॉर रीज़न, पावर टू प्रोग्रेस, टेक्नोलॉजी फॉर लाइफ और टेंशन फॉर सेरेनिटी के 5 पिलर्स पर आधारित है। किआ ईवी6 को आश्चर्यजनक रूप से CBU (कम्प्लीटली बिल्ट-अप) रूट के जरिए देश में लाया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में किआ ईवी6 58 kWh और 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जिसमें 585 एचपी की पावर और 740 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन दोनों की पेशकश की गई है। इसमें 528 किमी तक की रेंज का दावा किया गया है। हाल ही में EV6 को भारत में ट्रेडमार्क किया गया था। यह कार 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और यह 260 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।kia ev6 spied in india-2इको-फ्रेंडली वाहन में एक स्टाइलिश फ्रंट फेसिया है, जिसमें एकीकृत एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्लीक हेडलैम्प्स की एक जोड़ी है और बोनट रेक्ड विंडशील्ड से नीचे की ओर है। स्पोर्टी फ्रंट बम्पर एयर डैम के लिए शार्प हाउसिंग के साथ आता है और साइड प्रोफाइल ढलान वाली रूफलाइन और रियर में स्पॉइलर के साथ एरोडायनामिक डिजाइन है। अन्य हाइलाइट्स में आक्रामक दिखने वाले 19-इंच के पहिये हैं। रियर में पूरी चौड़ाई को कवर करने वाली एलईडी की एक मोटी पट्टी है और यह एलईडी टेल लैंप में फैली हुई है।

किआ ईवी6 का इंटीरियर फिजिकल बटन के कम उपयोग के साथ प्रीमियम दिखता है और साथ ही इसे 12.3 इंच का ट्विन-स्क्रीन लेआउट मिलता है, जिसमें एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा टचस्क्रीन के लिए है। इसमें स्तरित डैशबोर्ड, प्रमुख क्षैतिज एसी वेंट, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एआई-आधारित एचयूडी, एडीएएस तकनीक, आदि कुछ मुख्य विशेषताएं हैं।

चूंकि किआ ईवी6 ईजीएमपी प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई है और इसे 800 वोल्ट का चार्जिंग आर्किटेक्चर मिलता है जो 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। यह कार केवल 4.5 मिनट की चार्जिंग में 100 किमी तक की रेंज दे सकती है। भारत में इस कार को जून 2022 में लॉन्च किए जानें की संभावना है।