भारत मे किआ ईवी6 को पूरी तरह से निर्मित (CBU) यूनिट के रूप में लाया जाएगा और इसकी कीमत 60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है
किआ इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईवी6 को 2 जून 2022 को लॉन्च करेगी। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए प्री-बुकिंग आगामी 26 मई 2022 से शुरू होने वाली है। कंपनी जून 2022 में इसे लॉन्च करने के बाद ही इसकी डिलीवरी शुरू कर सकती है।
बता दें कि किआ ईवी6 को 2022 यूरोपीयन कार का खिताब प्राप्त हो चुका है और यह एक समर्पित ई-जीएमपी स्केटबोर्ड ईवी प्लेटफॉर्म पर विकसित होने वाला पहला किआ मॉडल है। किआ ईवी6 पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कुछ बाजारों में इसकी मांग आपूर्ति से अधिक हो गई है।
लिहाजा इस दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने शुरुआत में 2022 के लिए इसकी उपलब्धता को केवल 100 यूनिट तक सीमित किया है, हालाँकि हम भविष्य में इसके बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं। इसे कम्प्लीटली बिल्ट-अप (CBU) रूट के जरिए देश में लाया जाएगा और इसकी कीमत लगभग 60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।किआ ईवी6 का डिजाइन काफी शानदार है और यह कई आकर्षक फीचर्स के साथ लैस होगी। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को डुअल LED हेडलैम्प्स, ट्विन 12-इंच डिस्प्ले, आठ एयरबैग्स, ADAS-बेस्ड फीचर्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग, वेगन लेदर बोल्ट्स और वेगन लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 10-वे एडजेस्टूल फ्रंट सीट मिलने वाली है।
भारत में इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को बड़े बैटरी पैक के साथ बेचा जाएगा और य़ह RWD व AWD दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी। वैश्विक स्तर पर किआ ईवी6 में 58 kWh बैटरी पैक और 77.4 kWh बैटरी पैक है। बड़ा बैटरी पैक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर काम करता है, जो 229 पीएस और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है।वहीं ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ यह इंजन 325 पीएस की पावर और 605 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। कंपनी का दावा है कि यह RWD वर्जन में एक बार चार्ज होने पर 528 किमी की रेंज देता है, जबकि AWD वर्जन में एक बार चार्ज होने पर 425 किमी की रेंज है। इसे 350 kW DC फास्ट चार्जरसे 18 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 50 kW DC फास्ट चार्जर को 10-80 प्रतिशत करने में केवल 73 मिनट का समय लगेगा।