भारत में किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर जून 2022 में होगी लॉन्च

kia ev6-5

किआ ईवी6 को वैश्विक स्तर पर 58kWh और 77.4kWh के साथ दो बैटरी पैक में पेश किया जाता है और इसकी रेंज 528 किमी तक है

किआ ईवी6 कोरियाई कार निर्माता की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश है और इसे विदेशी बाजारों में काफी प्रशंसा मिली है। खबरों की मानें तो भारत में किआ इस साल EV6 को पेश करेगी, जो घरेलू बाजार में ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार भी होगी। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट का दावा है कि किआ ईवी6 को भारत में जून 2022 में लॉन्च किया जाएगा।

भारत में किआ ईवी6 को सीबीयू यूनिट के रूप में लाया जाएगा और इस तरह स्थानीय स्तर पर इसके डिजाइन, फीचर्स, ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म या इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में कोई बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है। ईवी6 में किआ की नई ऑपोजिट्स यूनाइटेड डिजाइन फिलॉसफी का इस्तेमाल किया गया है, जो इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को स्लीक और स्पोर्टी लुक देता है।

केबिन की बात करें तो इसमें डुअल-स्क्रीन लेआउट होगा, जिसमें पहला डिजिटल डायल के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए होगा। इसे कनेक्टेड कार टेक, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील डिज़ाइन, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं।kia ev6-6हालाँकि भारत में इसे किस पावरट्रेन सेट-अप के साथ पेश किया जाएगा इसका अभी सटीक विवरण नहीं है। विश्व स्तर पर इसे दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 58kWh बैटरी पैक है, जो दो कॉन्फ़िगरेशन में है और सिंगल-मोटर के साथ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) लेआउट में 170 एचपी की पावर विकसित करता है।

वहीं डुअल-मोटर सेट-अप के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) लेआउट में यह 235 एचपी की पावर विकसित करता है। कंपनी कार के साथ 77.4kWh बैटरी पैक की भी पेशकश करती है, जो RWD सिगंल मोटर सेटअप में 229 बीएचपी की पावर और 349 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। वहीं ट्विन मोटर सेटअप 320 बीएचपी की पावर और 604 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। वहीं रेंज-टॉपिंग प्रदर्शन-केंद्रित GT डुअल-मोटर AWD लेआउट के साथ आता है जो 585bhp की पावर और 740 न्यूटन मीटर का टॉर्क का उत्पादन करता है।
Kia Electric EV6-3किआ ईवी6 भारत के लिए किआ और हुंडई की ईवी प्रोजेक्ट की शुरुआत है जिसके तहत साल 2024 तक 6 नए ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश किया जाना है। कंपनी भारत में ईवी6 के अलावा नई ई-नीरो और एक मास मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाने की योजना बना रही है। वहीं हुंडई भी आयोनिक 5 के साथ-साथ कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट और एक मास मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाने की योजना बना रही है।