भारत में किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर हुई लॉन्च, कीमत 59.95 लाख रूपए से शुरू

kia ev6-2

किआ EV6 को आखिरकार भारत में 59.95 लाख रूपए से लॉन्च कर दिया गया है और इसे इस साल के लिए पूरी तरह से बुक कर लिया गया है

किआ EV6 को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, जो दो वेरिएंट GT-Line और GT-Line AWD में उपलब्ध है। भारत में इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत बेस (RWD) मॉडल के लिए 59.95 लाख रूपए और AWD मॉडल के लिए 65.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई किआ कई प्रीमियम सुविधाओं और उन्नत तकनीक से भरी हुई है। किआ EV6 ने भारत में 355 बुकिंग हासिल की हैं और निर्माता ने संकेत दिया है कि वह 100 इकाइयों की अपनी प्रारंभिक योजना से डिलीवरी संख्या को बढ़ा सकता है।

किआ EV6 में डैशबोर्ड पर पैनोरमिक-कर्व्ड-स्क्रीन सेटअप मिलता है, जिसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। कार में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स (वेंटिलेटेड), स्मार्ट चाबी, पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम (ऑटो-फोल्डिंग), ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, किआ कनेक्ट आदि भी मिलते हैं।

आल व्हील ड्राइव वैरिएंट में एक ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले और एक स्मार्ट टेलगेट भी है। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में 8 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, मल्टी कोलिजन ब्रेक असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

kia ev6-11

किआ ईवी6 में एडवांस्ड ड्राइवर सहायता प्रणाली (ADAS) भी उपलब्ध है। इनमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन फॉलो असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अवॉइडेंस, सेफ एग्जिट असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। जहाँ तक ​​इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के डिजाइन की बात है तो यह बेहद फ्यूचरिस्टिक है।

किआ ईवी6 में स्पोर्टी फ्रंट बंपर, 19 इंच के अलॉय व्हील और स्लीक साइड प्रोफाइल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। कार का पिछला भाग अद्वितीय है और इसका टेलगेट डिज़ाइन भी काफी शानदार है, जिसमें एलईडी टेललाइट्स एक तरफ से दूसरी तरफ तक जाती है, साथ में एक ढलान वाली विंडस्क्रीन और एक स्पोर्टी रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी शामिल है।

kia ev6-5

भारतीय बाजार में किआ ने EV6 को 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया है। जीटी-लाइन वैरिएंट में रियर एक्सल पर सिंगल मोटर मिलती है, जबकि जीटी-लाइन एडब्ल्यूडी में प्रत्येक एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। कार एक बार चार्ज करने पर लगभग 528 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है। इसमें एडजस्टेबल रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है, जिसे स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स के जरिए नियंत्रित किया जाता है। ग्राहक सुविधा के लिए निर्माता के पास 12 शहरों में 15 किआ डीलरशिप पर 150 kW EV चार्जर लगाए जाएंगे।

350 kW फास्ट चार्जर का उपयोग करके 18 मिनट के भीतर बैटरी पैक को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं 50kW के फास्ट चार्जर को इसे हासिल करने में 73 मिनट का समय लगता है। इसकी बैटरी अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जो सिर्फ 4.5 मिनट में 100 किमी तक की रेंज जोड़ सकती है। किआ EV6 सिर्फ 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।