किआ भारत में अगले साल लॉन्च कर सकती है 2 नई कारें

new gen kia carnival

किआ भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट और नई जेनरेशन कार्निवल को नए एक्सटीरियर स्टाइलिंग, अपडेटेड केबिन और बेहतर सुरक्षा सुविधा के साथ अगले साल ला सकती है

किआ इंडिया ने भारत में साल 2019 में सेल्टोस के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत की थी और तब से यह कार बिक्री के मामले में सराहनीय प्रदर्शन कर रही है। कंपनी ने उसके बाद भारत में किआ कार्निवल, किआ सोनेट और किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लॉन्च किया था। वहीं अब कोरियाई कार निर्माता अगले साल देश में नई जेनरेशन किआ कार्निवल और किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है।

भारत में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का मुकाबला मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, फॉक्सवैगन तैगुन, स्कोडा कुशाक, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और नई ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा। इस एसयूवी की शुरूआत 2023 में हो सकती है और इसे बेहतर सुविधाओं, अपग्रेड एक्सटीरियर स्टाइल और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के साथ पेश किया जाएगा।

इसके उल्लेखनीय परिवर्तनों में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई एलईडी लाइट्स, नए डिजाइन वाला बंपर और नए अलॉय व्हील शामिल होंगे, जबकि पावरट्रेन विकल्पों को बरकरार रखा जाएगा। इसे वर्तमान में 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है और ये सभी इंजन मैनुअल व ऑटोमेटिक गियरबॉ़क्स के साथ आते हैं।

kia seltos facelift-9वहीं नई जेनरेशन किआ कार्निवल की वैश्विक स्तर पर शुरुआत कुछ ही महीने पहले हुई है, लेकिन ब्रांड ने अभी तक भारतीय बाजार में प्रीमियम एमपीवी के इस नए वर्जन को लॉन्च नहीं किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नई कार्निवल को देश में लॉन्च से पहले आगामी 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जा सकता है। इस नए वर्जन को न केवल अपडेट रूप मिलता है, बल्कि यह बड़े आयाम और एक शानदार केबिन भी प्रदान करता है।

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की तरह ही नई कार्निवल को भी बेहतर सुरक्षा सुविधाओं और तकनीक के साथ पेश किए जाने की संभावना है। इनमें ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, सराउंड व्यू मॉनिटर, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर शामिल होंगे। जबकि वैश्विक बाजारों में कई इंजन विकल्प पेश किए जाते हैं।

new kia carnivalहालाँकि उम्मीद है कि इसके पावरट्रेन विकल्पों में बदलाव नहीं किया जाएगा। इस तरह यह मौजूदा 2.2 लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होती रहेगी और यह इंजन 200 बीएचपी की पावर और 440 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है।