नवंबर 2021 में किआ कॉर्निवल एमपीवी की बिक्री में हुई 59 प्रतिशत की वृद्धि

2021 Kia Carnival

नवंबर 2021 में किआ कॉर्निवल 636 यूनिट की बिक्री के साथ किआ की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है

किआ मोटर इंडिया ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 14,214 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 21,022 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 32 प्रतिशत की गिरावट है। इस तरह स्पष्ट है कि किआ को सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के कारण बाधित हुए उत्पादन से बिक्री में नुकसान हुआ है।

हालाँकि इसके बाद भी 14,214 यूनिट की बिक्री कम नहीं कही जा सकती है और हर बार की तरह सेल्टोस ने मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा के बाद अपना दबदबा बरकरार रखा है। नवंबर 2021 में सेल्टोस 8,859 यूनिट की बिक्री के साथ किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली और अपने सेगमेंट में क्रेटा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।

इसी तरह किआ सोनेट 4,719 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। हालाँकि सोनेट की यह बिक्री इसके प्रतिद्वंदियों जैसे टाटा नेक्सन, मारूति विटारा ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से पीछे रही, लेकिन वहीं प्रीमियम सेगमेंट में आने वाली किआ की प्रीमियम एमपीवी कॉर्निवल ने पिछले महीने अपनी बिक्री में दम दिखाया है।2021 Kia Carnivalदरअसल नवंबर 2021 में किआ कॉर्निवल एमपीवी की कुल मिलाकर 636 यूनिट की बिक्री हुई है, जो नवंबर 2020 में बेची गई 400 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 59 प्रतिशत की वृद्धि है। इस तरह एक ओर जहां कई कार निर्माता अपने कारों के उत्पादन के साथ-साथ कम बिक्री की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में कॉर्निवल का वृद्धि दर्ज करना उल्लेखनीय है।

बता दें कि किआ मोटर इंडिया ने फेस्टिव सीजन में ही अपडेट कॉर्निवल को लॉन्च किया है, जो कि खरीददारों के लिए लिमोसिन प्लस, लिमोसिन, प्रेस्टीज और प्रीमियम के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी शुरूआती कीमत 24.95 लाख रूपए है, जो कि टॉप वेरिएंट में 33.99 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक जाती है।kia-carnival-2.jpgफीचर्स के रूप में इसे वेरिएंट के आधार पर 10.1 इंच का रियर-सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, हरमन कार्ड आठ-स्पीकर ऑडियो, ईपीबी, वेंटिलेशन फ़ंक्शन के साथ 10-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, प्रीमियम वुड फिनिश आदि मिलते हैं, जबकि इसके सभी ट्रिम 18-इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील से लैस किए गए हैं।

किआ कॉर्निवल 2.2-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 200 पीएस की पावर और 440 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन आठ-स्पीड ऑटो के साथ जोड़ा गया है। हालाँकि भारत में कॉर्निवल का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप वेरिएंट के प्रीमियम विकल्प के रूप में खरीदा जा सकता है।