सितम्बर 2020 में Kia Carnival का खरीद पर 2 लाख रूपए तक की छूट

Kia Carnival

किआ मोटर्स भारत में किआ सेल्टोस एसयूवी और किआ कॉर्निवाल एमपीवी सहित दो मॉडलों की बिक्री करती है जिसमें जल्द ही किआ सोनेट का भी नाम जुड़ने वाला है

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में पिछले साल अगस्त 2020 में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के साथ प्रवेश किया था और इस एसयूवी ने भारत में किआ को स्थापित करने में मदद की। भारत में अब तक सेल्टोस की 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिक चुकी है और हुंडई क्रेटा के बाद मामूली अंतर से सेल्टोस अब देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है।

सेल्टोस की शुरूआती सफलता से उत्साहित कंपनी ने भारत में अपना दूसरा प्रोडक्ट किआ कॉर्निवाल एमपीवी (Kia Canival) को लॉन्च किय़ा था, जबकि अब फेस्टिव सीजन में एक और नई कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) भारत में लॉन्च होने जा रही है।

कंपनी ने अगस्त 2020 में भारत में केवल 2 कारों के साथ 10,853 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही है और यह टॉप 10 बिक्री वाली लिस्ट में पांचवें स्थान पर रही। अगस्त 2020 में यहां अकेले किआ सेल्टोस की 10,655 यूनिट बिकी है, जबकि कंपनी कॉर्निवाल की 198 यूनिट बेचने में सफल रही है। अब कंपनी अब इसी रफ्तार को बनाए रखना चाहती है।

kia carnival1

दरअसल किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) अब अपने प्रीमियम एमयूवी कार्निवल की पेशकश पर 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि कॉर्विवाल किआ के पोर्टफोलियो का पहला ऐसा मॉडल है, जिसे छूट के साथ पेश किया जा रहा है।

खरीददार किआ कॉर्निवाल की खरीद पर 3 साल या असीमित किलोमीटर के लिए रखरखाव पैकेज प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी कीमत 48,000 होगी। कंपनी इस कार की खरीद पर 80,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 46,000 रूपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, किआ कुछ अन्य लाभ भी दे रही है। पीछे की सीट के लिए मनोरंजन प्रणाली मुफ्त में उपलब्ध है जिसकी कीमत 36,350 रूपए है, लेकिन यह केवल प्रेस्टीज और प्रीमियम ट्रिम्स पर उपलब्ध है। किआ इस छूट के साथ संभावित खरीदारों को लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार के ईएमआई पैकेजों को भी बढ़ावा दे रही है।

kia carnival2

फेस्टिव सीजन से ठीक पहले दी जा रही इस छूट से ऐसा लग रहा है कि किआ अपने इस मॉडल की बिक्री में तेजी लाना चाह रही है, क्योंकि कॉर्निवाल को कंपनी ने जिस उम्मीद से लॉन्च किया था। वह भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण हासिल नहीं कर पाई है। कंपनी 18 सितम्बर को किआ सोनेट को भारत में लॉन्च कर देगी।