किआ कैरेंस बनाम मारूति सुजुकी एर्टिगा – कीमत और स्पेसिफिकेशन की तुलना

kia carens vs maruti ertiga

यहाँ हमने हाल ही में लॉन्च हुई किआ कैरेंस की कीमत की तुलना मारुति सुजुकी एर्टिगा एमपीवी से की है

किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी कैरेंस एमपीवी को लॉन्च कर दिया है, जो कि ब्रांड का घरेलू बाजार में चौथा उत्पाद है। भारतीय खरीददारों के लिए यह एमपीवी 8 कलर विकल्प, 5 वेरिएंट और 3 इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है और इसे 6-सीटर व 7-सीटर सीटिंग लेआउट में पेश किया गया है। भारत में कैरेंस के लिए पहले ही बुकिंग शुरू हो गई थी और इसे अब तक 19,000 यूनिट से अधिक की बुकिंग मिल चुकी हैं।

वहीं दूसरी ओर मारुति सुजुकी एर्टिगा की बात करें तो यह कैरेंस की निकटतम प्रतिद्वंदी है और मौजूदा दौर में एमपीवी सेगमेंट में इसका दबदबा है। मारूति सुजुकी एर्टिगा को फीचर्स के रूप में प्रोजेक्टर हैडलैंप, फॉग लैंप, एलईडी टेललैंप, 15-इंच के अलॉय व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड कप होल्डर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि मिलते हैं, जबकि ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स पार्किंग सेंसर सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा है।

इसके अलावा एर्टिगा के ऑटोमैटिक वेरिएंट को अतिरिक्त रूप से इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल होल्ड आदि भी मिलते हैं। कीमत की बात करें तो एर्टिगा के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 8.12 लाख रूपए से लेकर 10.14 लाख रूपए तक जाती है, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 10.12 लाख रूपए से शुरू होकर 10.85 लाख रूपए (सभी कीमत एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं एर्टिगा सीएनजी की कीमत 9.87 लाख रूपए है।Maruti ertiga_-3

मारूति सुजुकी एर्टिगा कीमत
एर्टिगा LXI 8.12 लाख रूपए
एर्टिगा VXI 8.92 लाख रूपए
एर्टिगा ZXI 9.65 लाख रूपए
एर्टिगा VXI CNG 9.87 लाख रूपए
एर्टिगा VXI ऑटोमैटिक 10.12 लाख रूपए
एर्टिगा ZXI+ 10.14 लाख रूपए
एर्टिगा ZXI ऑटोमैटिक 10.85 लाख रूपए

मारुति सुजुकी एर्टिगा 7-सीटर विकल्प में उपलब्ध और फिलहाल इसे पावर देने के लिए केवल 1.5-लीटर, सिंगल सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 103 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी शामिल हैं। इसे एक सीएनजी पावरट्रेन (91.19 एचपी/122एनएम) भी दिया गया है।

किआ कैरेंस की कीमत मारुति एर्टिगा की तुलना में काफी व्यापक है। जो बेस प्रीमियम 1.5-लीटर वेरिएंट के लिए 8.99 लाख रूपए से शुरू है और टॉप वेरिएंट लक्ज़री प्लस डीजल 6-सीटर के लिए 16.99 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। किआ कैरेंस 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140 पीएस की पावर/242 एनएम का टॉर्क), 1.5-लीटर, डीजल (115 पीएस की पावर/250 एनएम का टॉर्क) और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस की पावर/144 एनएम का टॉर्क) के साथ 3 इंजन विकल्पों द्वारा संचालित है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीसीटी शामिल है।kia carens_-20

किआ कैरेंस कीमत
प्रीमियम 1.5 पेट्रोल 8.99 लाख रूपए
प्रेस्टीज 1.5 पेट्रोल  9.99 लाख रूपए
प्रीमियम 1.4 पेट्रोल  10.99 लाख रूपए
प्रेस्टीज 1.4 पेट्रोल 11.99 लाख रूपए
प्रेस्टीज प्लस 1.4 पेट्रोल 13.49 लाख रूपए (MT)/Rs. 14.59 लाख रूपए (DCT)
लक्ज़री 1.4 पेट्रोल 14.99 लाख रूपए
लक्ज़री प्लस 1.4 पेट्रोल 16.19 लाख रूपए (MT)/Rs. 16.99 लाख रूपए (DCT)
लक्ज़री प्लस 1.4 पेट्रोल 6-सीटर   16.19 लाख रूपए (MT)/Rs. 16.99 लाख रूपए (DCT)
प्रीमियम 1.5 डीजल 10.99 लाख रूपए
प्रेस्टीज 1.5 डीजल  11.99 लाख रूपए
प्रेस्टीज प्लस 1.5 डीजल 13.49 लाख रूपए
लक्ज़री 1.5 डीजल 14.99 लाख रूपए
लक्ज़री प्लस 1.5 डीजल 16.19 लाख रूपए (MT)/Rs. 16.99 लाख रूपए (AT)
लक्ज़री प्लस 1.5 डीजल 6-सीटर 16.19 लाख रूपए (MT)/Rs. 16.99 लाख रूपए (AT)

किआ कैरेंस की बात करें तो इसे फीचर्स के रूप में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एयर फिल्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सभी पंक्तियों के लिए एसी वेंट्स और दूसरी पंक्ति के लिए इलेक्ट्रिक वन-टच-टम्बल, 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि मिलते हैं।kia carens_-21इस तरह देखा जाए तो मारुति सुजुकी एर्टिगा की शुरुआती कीमत कैरेंस की तुलना में थोड़ी कम है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमतें भी कैरेंस के मुकाबले कम हैं। लेकिन किआ कैरेंस में ज्यादा इंजन व ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। कैरेंस में बेहतर तकनीक और ज्यादा फीचर्स भी हैं और इस तरह किआ कैरेंस मारूति एर्टिगा की तुलना में ज्यादा बेहतर विकल्प है। वहीं कैरेंस का डिज़ाइन स्पोर्टी हैं, जबकि एर्टिगा का डिज़ाइन पुराना हो चुका है।