भारत में किआ कैरेंस एमपीवी 3 इंजन विकल्प और 5 वेरिएंट में होगी लॉन्च

Kia Carens

भारत में किआ कैरेंस को 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर, डीजल इंजन और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ तीन इंजन और 5 वेरिएंट में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा

किआ मोटर इंडिया आगामी 14 जनवरी 2022 से अपनी आगामी एमपीवी कैरेंस के लिए बुकिंग शुरू करने जा रही है और इसके बाद इसे कभी भी देश में लॉन्च कर दिया जाएगा। पिछले ही महीने कंपनी ने इसका ग्लोबल डेब्यू किय़ा है और यह देश की बहुप्रतिक्षित कारों में से एक है। यह कार मूलरूप से सेल्टोस पर आधारित है।

खबरों की मानें तो किआ कैरेंस को 5 वेरिएंट में पेश किया जाएगा और इसे सेल्टोस के समान इंजन विकल्प मिलेगा। इस तरह इसे अलकाजार में ड्यूटी कर रहा 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की बजाय 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर, डीजल इंजन और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ तीन इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा।

किआ कैरेंस का पहला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल व 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा जाएगा, जबकि दूसरा 1.5-लीटर, डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसी तरह 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।Kia Carens MPV Bookings openकिआ कैरेंस के आकार की बात करें तो यह 4,540 मिमी लंबी, 1,800 मिमी चौड़ी और 1,708 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,780 मिमी है। कैरेंस इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और क्लियर व्हाइट पेंट शेड में उपलब्ध होंगी। इनमें से कुछ कलर विकल्प अन्य किआ कारों के साथ भी पेश किए जाते हैं।

नई किआ कैरेंस मूलरूप से प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लक्ज़री प्लस के साथ 5 वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इसे 6-सीटर व 7-सीटर दोनों सीटिंग लेआउट में पेश किए जानें की संभावना है। फीचर्स के रूप में इसे आठ-स्पीकर बोस ऑडियो के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 64-कलर एंबिएंट लाइट और एयर इंटेल मिलेगा।Kia Carens-2यह कार कनेक्टेड-कार तकनीक, वेंटिलेटे फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, 16-इंच का डुअल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएलएस और हेडलैंप और एलईडी टेललैंप से भी लैस होगी। इस एमपीवी को टम्बल फोल्ड सेकेंड-रो सीट्स, रूफ-माउंटेड सेकेंड और थर्ड रो एसी वेंट्स विद ब्लोअर कंट्रोल्स, सेकेंड-रो पडल लैंप्स, फ्रंट कूल्ड कपहोल्डर्स और सेकेंड रो कैन होल्डर्स मिलेगा।

किआ कैरेंस कपहोल्डर्स और गैजेट माउंट्स के साथ रिट्रैक्टेबल सीटबैक टेबल, स्लाइडिंग अंडर- सीट ट्रे से भी लैस होगी और सेफ्टी के रूप में इसे 6 एयरबैग, ईएससी, एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हाईलाइन टीपीएमएस और रियर पार्किंग सेन्सर मिलेगा। इसका टॉप वेरिएंट फ्रंट पार्किंग सेंसर, रीयल-टाइम टीपीएमएस और रियर-व्यू कैमरा से लैस होगा।

भारत में किआ कैरेंस की कीमत की बात करें तो यह 15 लाख रूपए से लेकर 20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। भारत में यह एमपीवी हुंडई अलकाजार, महिंद्रा मराजो, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारूति सुजुकी एक्सएल6 जैसी कारो के मुकाबले होगी। किआ कैरेंस को भारत के बाद अन्य वैश्विक बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है।