भारत में किआ कैरेंस एमपीवी 15 फरवरी 2022 को होगी लॉन्च

kia-carens-2022-front-angle

किआ कैरेंस को भारत में आगामी 15 फरवरी को 3 इंजन विकल्प, 5 ट्रिम और 6-सीटर व 7-सीटर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा

किआ इंडिया ने हाल ही में अपनी आगामी तीन पंक्ति वाली कार किआ कैरेंस का अनंतपुर प्लांट में उत्पादन शुरू करने की घोषणा की थी और अब इसके लॉन्च की ताऱीख की भी पूष्टि हो गई है। भारत में इस तीन पंक्ति वाली कार को आगामी 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, जबकि किआ के डीलरशिप के साथ-साथ इसकी वेबसाइट पर बुकिंग पहले से ही चल रही है।

यह एमपीवी अब डीलरशिप पर भी पहुँचने लगी है। खरीददारों के लिए यह एमपीवी 5 ट्रिम में उपलब्ध होगी, जिसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लक्ज़री प्लस शामिल है। किआ इसे 6-सीटर और 7-सीटर में पेश करेगी, जिसमें पहले वेरिएंट के लिए दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीटें होंगी। किआ कैरेंस का 6-सीटर वर्जन केवल टॉप-स्पेक लक्ज़री प्लस ट्रिम तक ही सीमित होगा।

इस एमपीवी को फीचर्स के रूप में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग, सिंगल-पेन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सेकेंड रो के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल, वायरलेस फोन चार्जर और डिजिटाइज्ड ड्राइवर डिस्प्ले आदि मिलेंगे।kia carens-5कार की स्टैंडर्ड सुरक्षा सुविधाओं में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं। उम्मीद है कि किआ इंडिया ने इस एमपीवी की बिल्ड क्वालिटी को बेहतर बनाने पर कार्य किया है और कंपनी न्यूनतम 4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग का लक्ष्य लेकर चल रही है।

भारत में किआ कैरेंस को 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस /144 एनएम), 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140 पीएस /242 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस /250 एनएम) के साथ 3 इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होगा।Kia Carens-2भारत में किआ कैरेंस की कीमत 13 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, जो कि ट़ॉप वेरिएंट में 19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। देश में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई अलकाजार, महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर प्लेस, टाटा सफारी, मारुति सुजुकी एर्टिगा, मारूति सुजुकी एक्सएल6 और महिंद्रा मराजो से होगा।