किआ कैरेंस एमपीवी की कीमतों में 50,000 रूपए तक की हुई वृद्धि

kia carens

किआ कैरेंस को पावर देने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है

किआ इंडिया ने भारत में कैरेंस एमपीवी की कीमतों में वैरिएंट के आधार पर 50,000 रूपए तक की वृद्धि की है। किआ इंडिया ने कैरेंस एमपीवी को भारत में चौथे प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च किया था। किआ कैरेंस को भारत में फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था और यह खरीदारों के लिए 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। भारत में किआ कैरेंस का मुकाबला हुंडई अलकाज़ार, महिंद्रा मराज़ो, मारुति सुजुकी XL6 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के निचले वेरिएंट जैसे तीन-पंक्ति वाली एसयूवी/एमपीवी से है।

किआ इंडिया ने भारत में सेल्टोस एसयूवी के साथ अपनी शुरुवात की थी और इसने कंपनी को स्थापित करने में बहुत मदद की है। इसके बाद कंपनी ने कार्निवल, सोनेट और इस साल की शुरुआत में कैरेंस एमपीवी को लॉन्च किया था। किआ कैरेंस को भारत में प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री वैरिएंट में बेचा जाता है।

वहीं कीमतों में वृद्धि की बात करें तो कंपनी ने पेट्रोल बेस वैरिएंट की कीमत में 40,000 रूपए की वृद्धि की है और अब प्रीमियम 7-सीटर मैनुअल 9.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है। वहीं कंपनी ने टर्बो प्रीमियम 7-सीटर मैनुअल वैरिएंट की कीमत में 10,000 रूपए की वृद्धि की है और अब इस तरह यह खरीददारों के लिए 11.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।

kia Carens_-24
Pic Source: Aniket Khot
वैरिएंट  नई कीमतें  पुरानी कीमतें  अंतर
कैरेंस 1.5 6MT प्रीमियम 7-सीटर Rs. 9,99,900 Rs. 9,59,900 Rs. 40,000
कैरेंस 1.5 6MT प्रेस्टीज 7-सीटर Rs. 11,19,900 Rs. 10,69,900 Rs. 50,000
कैरेंस 1.4 6MT प्रीमियम  7-सीटर Rs. 11,29,900 Rs. 11,19,900 Rs. 10,000
कैरेंस 1.4 6MT प्रेस्टीज 7-सीटर Rs. 12,49,900 Rs. 12,39,900 Rs. 10,000
कैरेंस 1.4 6MT प्रेस्टीज प्लस 7-सीटर Rs. 13,99,900 Rs. 13,89,900 Rs. 10,000
कैरेंस 1.4 DCT प्रेस्टीज  प्लस 7-सीटर Rs. 14,99,900 Rs. 14,79,900 Rs. 20,000
कैरेंस 1.4 6MT लक्ज़री 7-सीटर Rs. 15,44,900 Rs. 15,29,900 Rs. 15,000
कैरेंस 1.4 6MT लक्ज़री प्लस 6-सीटर Rs. 16,74,900 Rs. 16,54,900 Rs. 20,000
कैरेंस 1.5 6MT लक्ज़री प्लस 7-सीटर Rs. 16,79,900 Rs. 16,59,900 Rs. 20,000
कैरेंस 1.4 DCT लक्ज़री प्लस 6-सीटर Rs. 17,64,000 Rs. 17,44,900 Rs. 19,100
कैरेंस 1.4 DCT लक्ज़री प्लस 7-सीटर Rs. 17,69,900 Rs. 17,49,900 Rs. 20,000
कैरेंस डीजल 6MT प्रीमियम 7-सीटर Rs. 11,69,900 Rs. 11,39,900 Rs. 30,000
कैरेंस डीजल 6MT प्रेस्टीज 7-सीटर Rs. 12,89,900 Rs. 12,59,900 Rs. 30,000
कैरेंस डीजल 6MT प्रेस्टीज  प्लस 7-सीटर Rs. 14,39,900 Rs. 14,09,900 Rs. 30,000
कैरेंस डीजल 6MT लक्ज़री 7-सीटर Rs. 15,84,900 Rs. 15,49,900 Rs. 35,000
कैरेंस डीजल 6MT लक्ज़री प्लस 6-सीटर Rs. 17,04,900 Rs. 16,74,900 Rs. 30,000
कैरेंस डीजल 6MT लक्ज़री प्लस 7-सीटर Rs. 17,09,900 Rs. 16,79,900 Rs. 30,000
कैरेंस डीजल 6AT लक्ज़री  प्लस 6-सीटर Rs. 17,94,900 Rs. 17,64,900 Rs. 30,000
कैरेंस डीजल 6AT लक्ज़री  प्लस 7-सीटर Rs. 17,99,900 Rs. 17,69,900 Rs. 30,000

कंपनी ने कैरेंस 1.4 DCT प्रेस्टीज प्लस 7-सीटर की कीमत में 20,000 रूपए की वृद्धि की है और अब यह 14.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है। वहीं टॉप वैरिएंट लक्ज़री प्लस 7-सीटर मैनुअल और ऑटोमैटिक पेट्रोल की कीमतों में 20,000 रूपए की वृद्धि की गई है। इस तरह किआ कैरेंस पेट्रोल की कीमत 9.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम से शुरू होती है जो टॉप मॉडल के लिए 17.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

वहीं कैरेंस डीजल की बात करें तो कंपनी ने बेस वैरिएंट मैनुअल की कीमत में 30,000 रूपए की वृद्धि की है और अब यह खरीददारों के लिए 11.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। वहीं इसके लक्ज़री प्लस 6-सीटर ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत में 20,000 रूपए की वृद्धि की गई है। इस तरह अब किआ कैरेंस डीजल की कीमतें 11.69 लाख रूपए से शुरू होती हैं, जो टॉप मॉडल के लिए 17.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

kia carens_-21

किआ कैरेंस को पावर देने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और इसे केवल छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। दूसरी ओर टर्बो पेट्रोल इंजन 140 पीएस की अधिकतम पावर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी से जोड़ा गया है।

किआ कैरेंस को फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल-पैन सनरूफ, रूफ-माउंटेड एयर कंडीशनिंग वेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज़ कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पुश-बटन इंजन स्टार्ट / स्टॉप, थ्री ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट), डुअल-टोन सीटें, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, आठ-स्पीकर बोस ऑडियो, 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि मिलते हैं।