किआ कैरेंस का इंटीरियर आया नजर – डैशबोर्ड, स्टीयरिंग और टचस्क्रीन

Kia carens interior

किआ कैरेंस को 2022 की शुरूआत में 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट में पेश किया जा सकता है, जबकि 16 दिसंबर 2021 को इसका अनावरण होगा

भारत में इन दिनों फैमिली कारों की मांग में वृद्धि देखी गई है और इन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कहने का अर्थ है कि देश में 6-सीटर और 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी की लोकप्रियता बढी है, जिसकी मजबूत मांग देखी गई है। खरीदार इन वाहनों को इनके ज्यादा स्पेस और विभिन्न सड़क स्थितियों पर इनके प्रदर्शन के कारण चुनते हैं।

भारत में तीन पंक्ति वाली कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए हाल ही में जहाँ देश में टाटा सफारी, एमजी हेक्टर और हुंडई अलकाजार जैसी कारें लॉन्च हुई हैं, वहीं देश में कंपास 7-सीटर, नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो और टोयोटा रुमियन जैसी कारें अपनी लॉन्च के करीब है। वहीं किआ इंडिया भी देश में एक नई कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

किआ इंडिया ने फिलहाल इस कार को केवाई का कोडनाम दिया है, जिसे संभवतः किआ कैरेंस के नाम से देश में पेश किया जा सकता है। आगामी 16 दिसंबर 2021 को कैरेंस का अवनावरण होने वाला है, जबकि इसे भारत में साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि देश में इसे 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा।Kia carens interiorकैरेंस के लिए सेल्टोस की तरह समान प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल किए जानें की उम्मीद है। हालांकि रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल करके तीसरी पंक्ति को समायोजित किया जाएगा। हाल के दिनों में कैरेंस को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जबकि अब इसका इंटीरियर लीक हुआ है, जिसमें इसका डैशबोर्ड, स्टीयरिंग और टचस्क्रीन नजर आया है।

तस्वीरों की मानें तो यह कैरेंस का मिड स्पेक वेरिएंट है, जो कि 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। वहीं टॉप वेरियंट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है। इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हुंडई आई20 व वेर्ना जैसा दिखता है, जबकि टच-स्टाइल एयर कंडीशनिंग कंट्रोल आदि पैकेज का हिस्सा होगा।Kia carens interior-2इसमें किआ की UVO कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 50 से ज्यादा इंटरनेट कनेक्टेड स्मार्ट फीचर्स भी मिलेंगे। इंटीरियर में एंबिएंट लाइट सेंट्रल कंसोल और फ्रंट व रियर डोर इंसर्ट को हाइलाइट करती है। कार के 6-सीटर वैरिएंट में कैप्टन सीट्स और 7-सीटर मॉडल में बेंच टाइप सीट मिलेगी। टॉप स्पेक वैरिएंट में लैदर सीटें मिलेंगी, जबकि लोअर व मिड स्पेक वैरिएंट में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री होगी। तीसरी पंक्ति की सीटों तक पहुंच के लिए टच बटन का इस्तेमाल किया जाएगा।

किआ कैरेंस को पावर देने के लिए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जा सकता है। पहला इंजन 115 पीएस की अधिकतम पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है, जबकि डीजल इंजन 115 पीएस की अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होगा। यह किआ की लाइनअप में कार्निवल के नीचे स्थित होगी और इसकी कीमत 13 लाख रूपए से लेकर 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।