
Kia Carens के खरीदारों ने टॉप-स्पेक वेरिएंट को ज्यादा पसंद किया है, जो कुल बिक्री में 24 फीसदी का योगदान देता है
Kia ने घरेलू बाजार में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, उसने केवल तीन वर्षों की अवधि में Carens एमपीवी की 2,00,000 से अधिक यूनिट बेची हैं। यह एमपीवी अपने सेगमेंट में सबसे तेजी से बिकने वाले मॉडलों में से एक बन गई है। यह व्यावहारिकता को ध्यान में रखते हुए परिवारों की जरूरतों को पूरा करती है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में इसकी सफलता मिडसाइज़ स्पेस में किआ की बढ़ती उपस्थिति को रेखांकित करती है।
7-सीटर वर्जन की मांग बहुत ज़्यादा रही है, जो कुल बिक्री का 95 प्रतिशत है। खरीदारों ने टॉप-एंड वेरिएंट के लिए भी मजबूत प्राथमिकता दिखाई है, जो कुल बिक्री का 24 प्रतिशत योगदान देता है। किआ कनेक्ट, वेंटिलेटेड सीटें और मल्टी-ड्राइव मोड जैसी सुविधाओं ने इसकी अपील को और बढ़ा दिया है।
इसके अलावा, 28 प्रतिशत ग्राहकों ने सनरूफ से लैस वेरिएंट को चुना है। पावरट्रेन विकल्पों के मामले में, पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री 58 प्रतिशत है, जबकि डीजल मॉडल शेष 42 प्रतिशत बिक्री करते हैं। ट्रांसमिशन की बात करें तो, 32 प्रतिशत खरीदारों ने भारत में कैरेंस के ऑटोमैटिक या iMT वर्जन को चुना है।
किआ कैरेंस ने भारत से बाहर भी अपनी पकड़ बनाई है और 70 से ज़्यादा देशों में 24,064 यूनिट का निर्यात किया गया है और इसने ब्रांड की वैश्विक मौजूदगी बढ़ाने में मदद की है। लॉन्च होने के बाद से ही कैरेंस ने किआ इंडिया की मार्केट पोजिशन को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई है। आने वाले महीनों में इसे नया रूप दिया जाएगा क्योंकि इसके टेस्टिंग मॉडल को पहले ही कई बार देखा जा चुका है।
किआ निकट भविष्य में कैरेंस का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाने वाली है। वर्तमान में कैरेंस की कीमत 10.60 लाख रुपये से लेकर 19.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जिसमें कई ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं।
इसकी सफलता पर टिप्पणी करते हुए किआ इंडिया के सीनियर वीपी, सेल्स एंड मार्केटिंग, हरदीप सिंह बरार ने कहा, “किआ कैरेंस की सफलता विश्वास और नवाचार का प्रमाण है, जो भारतीय परिवारों की उभरती जरूरतों की हमारी गहरी समझ से प्रेरित है। अपने उन्नत फीचर्स, विशाल इंटीरियर और बेजोड़ सुरक्षा के साथ, कैरेंस ने फैमिली मूवर सेगमेंट को फिर से परिभाषित किया है। 2,00,000 से अधिक परिवारों का विश्वास जीतना और लगातार मासिक बिक्री के साथ, यह उपलब्धि कैरेंस की बढ़ती अपील को दर्शाता है।”