Kia Carens Clavis को नए HTX(O) के साथ मिले नए 6-सीटर वेरिएंट

Kia Clavis

Kia Carens Clavis को नए HTX(O) के साथ नए 6-सीटर वेरिएंट मिले हैं, जो केवल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं

किआ इंडिया ने अपनी हाल ही में पेश की गई कैरेंस क्लैविस ICE रेंज की अपील को बढ़ाते हुए एक नया HTX(O) ट्रिम पेश किया है और कई वेरिएंट में छह-सीटर विकल्प जोड़े हैं। इस अपडेट के साथ, कैरेंस क्लैविस लाइनअप कुल आठ ट्रिम तक बढ़ गया है। इस विस्तार का मुख्य आकर्षण नया HTX(O) ट्रिम है, जिसमें पहले से ज़्यादा फीचर्स और नई तकनीकें जोड़ी गई हैं।

HTX वेरिएंट से ऊपर, नए किआ कैरेंस क्लैविस HTX(O) ट्रिम की कीमत 19.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें बोस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड्स के साथ ड्राइव मोड सिलेक्ट, स्मार्ट की रिमोट इंजन स्टार्ट और ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं।

यह 6 और 7-सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है और इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDi पेट्रोल इंजन लगा है जो परिचित 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह पावरट्रेन 160 PS की अधिकतम पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके अतिरिक्त, नए वेरिएंट के आने से 6-सीटर लेआउट की उपलब्धता में भी सुधार हुआ है।

Kia Carens Clavis1

अब यह HTK+ 1.5L पेट्रोल टर्बो DCT और 1.5L डीजल 6AT ट्रिम्स के साथ-साथ HTK+(O) 1.5L टर्बो पेट्रोल DCT संस्करणों में उपलब्ध है। HTK+ छह-सीटर ट्रिम की कीमत क्रमशः 16.28 लाख रुपये और 17.34 लाख रुपये है। HTK+(O) वेरिएंट की कीमत 17.05 लाख रुपये है।

नया HTX(O) ट्रिम, जो 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है और इसकी कीमत 19.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अंदर की तरफ, कैरेंस क्लैविस में एक प्रीमियम केबिन दिया गया है, जिसमें दो 26.62-इंच स्क्रीन, 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, बोस ऑडियो सिस्टम और तीसरी पंक्ति तक आसान पहुँच के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल के साथ एक लचीला सीटिंग लेआउट शामिल है।

Kia-Carens-Clavis-Interior

सुरक्षा की बात करें तो इसमें 20 ऑटोनॉमस फंक्शन, छह एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रियर ऑक्युपेंट अलर्ट और एक रोलओवर सेंसर के साथ ADAS लेवल 2 दिया गया है। नए कैरेंस क्लैविस वेरिएंट ग्राहकों को डिलीवरी शुरू होने से पहले 13 अक्टूबर, 2025 से देश भर के किआ शोरूम में उपलब्ध हो जाएँगे।

नए लॉन्च पर बोलते हुए, सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं नेशनल हेड अतुल सूद ने कहा, “हमारे ग्राहक हमेशा हमारे हर इनोवेशन से प्रेरित होते हैं। इसलिए, इस लाइनअप विस्तार में हमने सिर्फ नया HTX(O) ट्रिम ही नहीं जोड़ा, बल्कि ग्राहकों की इच्छा के अनुसार 6-सीटर वेरिएंट का विकल्प भी पेश किया है। इन नए विकल्पों के ज़रिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक अपनी ज़रूरतों से समझौता किए बिना अपनी पसंद की गाड़ी चुन सकें।”