Kia Carens Clavis EV को मिले नए HTX E और HTX E [ER] वेरिएंट, कीमत 19.99 लाख से शुरू

carens clavis EV (1)

किआ कैरेंस क्लैविस ईवी HTX E 42 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है जबकि HTX E [ER] को बड़े 51.4 kWh बैटरी पैक के साथ बेचा जाता है

किआ इंडिया ने त्योहारी सीज़न से ठीक पहले अपने कैरेंस क्लैविस ईवी पोर्टफोलियो में दो नए ट्रिम्स HTX E और HTX E [ER] जोड़े हैं। जिनकी कीमत क्रमशः 19.99 लाख रुपये और 21.99 लाख रुपये रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को  कुछ महीने पहले बाज़ार में लॉन्च होने के बाद से ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

HTX E वेरिएंट 42 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जबकि HTX E [ER] में 51.4 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है जो क्रमशः 404 किमी और 490 किमी की रेंज प्रदान करता है। HTK+ और HTX वेरिएंट के बीच स्थित, नए ट्रिम्स में कई प्रीमियम फीचर्स जैसे पैनोरैमिक सनरूफ, तीनों पंक्तियों के लिए एलईडी लाइटिंग मिलती हैं।

अन्य विशेषताओं में हर खिड़की पर ऑटो अप/डाउन पावर विंडो, वायरलेस चार्जर और टिल्ट व टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट वाला डुअल-टोन स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। अंदर की तरफ, किआ ने लेदरेट सीटें, वायरस से सुरक्षा वाला एक एयर प्यूरीफायर, फुटवेल इल्यूमिनेशन के साथ एक मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप, सीट-बैक फोल्डिंग टेबल और सोलर ग्लास लगाया है।

carens clavis EV

इस इलेक्ट्रिक कार में 26.6 इंच का डुअल पैनोरैमिक डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा ड्राइवर डिस्प्ले के रूप में), 90 कनेक्टेड कार फंक्शन और लेवल 2 ADAS फीचर्स जैसी आधुनिक तकनीकें भी हैं। गौरतलब है कि 99 kW और 126 kW की इलेक्ट्रिक मोटरें 255 Nm का टॉर्क देती हैं।

दोनों ट्रिम्स केवल 39 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। सुरक्षा के लिहाज़ से, किआ ने 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और 18 अन्य उन्नत सुविधाएँ प्रदान की हैं। किआ, कैरेंस क्लैविस ईवी को एक ईवी इकोसिस्टम के साथ सपोर्ट कर रही है, जो MyKia ऐप पर K-चार्ज प्लेटफॉर्म के ज़रिए 11,000 से ज़्यादा चार्जिंग पॉइंट, लाइव चार्जर उपलब्धता, रूट प्लानिंग और पूरे भारत में 250 से ज़्यादा ईवी-रेडी वर्कशॉप प्रदान करता है।

Carens Clavis EV

किआ ड्राइव ग्रीन जैसी पहल मालिकों को CO₂ बचत पर नज़र रखने और डिजिटल वृक्षारोपण में योगदान करने का अवसर देती है। इन अतिरिक्त सुविधाओं के साथ, कैरेंस क्लैविस ईवी लाइनअप अब छह ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिनमें HTK+, HTX E, HTX, HTX E [ER], HTX [ER] और HTX+ [ER] शामिल हैं।