किआ AY कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल पॉवरट्रेन में होगी लॉन्च

kia soul-2
kia soul

भारत के लिए किआ की तीसरी एसयूवी 2025 में लॉन्च होगी और इसका कोडनेम AY है और इसे सोनेट और सेल्टोस के समान एक विस्तृत रेंज में पेश किया जाएगा

किआ इंडिया कथित तौर पर निकट भविष्य में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करेगी और इसे ब्रांड के घरेलू लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच रखा जाएगा। फिलहाल इस कार को AY कोडनेम दिया गया है और यह फाइव-सीटर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। हालाँकि इसका डिज़ाइन सोनेट और सेल्टोस से बहुत अलग होगा।

इसमें किआ सोनेट की तुलना में ज्यादा स्पेस होने की उम्मीद है और इसे संभवतः सोनट और सेल्टोस के समान एक बड़ी रेंज में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 12 लाख रूपए से लेकर 24 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि इसे स्क्रैच से विकसित किया जाएगा और नियमित आईसी इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में भी उपलब्ध होगी।

किआ AY का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचे जाने वाले सोल से प्रेरित होगा और इसे आंध्र प्रदेश में ब्रांड के उत्पादन सुविधा से वैश्विक बाजारों में भी भेजा जाएगा। मजेदार बात यह है कि यह अपनी एसयूवी महिंद्रा थार या आगामी मारुति सुजुकी जिम्नी वाले खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इसे पावर देने के लिए 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

2023 Soul
Kia Soul

किआ सोल में सोनेट के मैकेनिकल बिट्स के साथ कई समानताएं होंगी। दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख कथित तौर पर पेट्रोल संस्करण के लिए आरक्षित कुल वॉल्यूम (घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए) का 80 फीसदी और इलेक्ट्रिक वाहन के लिए शेष के साथ प्रति वर्ष एक लाख यूनिट का उत्पादन करेगा। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के केवल भविष्य में ही आने की संभावना है। किआ ने 2019 में भारत में अपनी स्थानीय शुरुआत की थी और यह तेजी से उभरा है।

किआ सोनेट और सेल्टोस के दम पर कंपनी इस वक्त भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। भारत वर्तमान में ब्रांड के लिए तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार है और कुछ महीने पहले ही कंपनी द्वारा ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को भारत में पेश किया गया था। निकट भविष्य में हम और अधिक सीबीयू-आधारित इलेक्ट्रिक वाहन की उम्मीद कर सकते हैं।

यह कंपनी 2023 ऑटो एक्सपो में ईवी9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित करेगी और यह तीन पंक्ति वाले रो में आएगी, जिसका मुकाबला स्कोडा कोडियाक व फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी कारों से होगा। कंपनी इस मोटरिंग शो में कार्निवल के चौथे जेनरेशन को भी शोकेश करेगी, जबकि फेसलिफ्ट सेल्टोस को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।