कावासाकी W175 लॉन्च होने के बाद ब्रांड की सबसे किफायती मोटरसाइकिल होगी और इसकी कीमत 1.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है
मशहूर मोटरसाइकिल निर्माता कावासाकी ने हाल ही में भारत में आगामी W175 मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया था और हाल ही में इस नई कावासाकी मोटरसाइकिल का ब्रोशर भी लीक हो गया था, जिसमें इसके तकनीकी स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। भारत में लॉन्च होने पर नई कावासाकी W175 का मुकाबला हाल ही में पेश हुई नई टीवीएस रोनिन और रॉयल एनफील्ड हंटर आदि से होगा।
ब्रोशर की मानें तो नई कावासाकी W175 के फ्रंट में 80/100-R17 की साइज वाला टायर और रियर में 100/90-R17 टायर होगा, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेगा। मोटरसाइकिल के फ्रंट में ट्विन-पिस्टन सेटअप के साथ सिंगल 270 मिमी की पेटल डिस्क मिलेगी।
नई कावासाकी W175 के साथ एक कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट के साथ एक हल्के डिजाइन का भी दावा किया जाएगा और इसका वजन केवल 135 किलोग्राम होगा। बाइक के फ्रंट में प्लेन, रेट्रो-स्टाइल लुक दिए जाने की उम्मीद है, जो गोल हेडलैम्प्स, बड़े मेटल मडगार्ड्स और फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के लिए फोर्क गेटर्स द्वारा पूरक होगा।
कावासाकी W175 को पावर देने के लिए 177 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 13 पीएस की पावर और 13.2 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हालाँकि इंडोनेशियन-स्पेक मोटरसाइकिल के विपरीत इंडियन-स्पेक को फ्यूल इंजेक्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसे कार्बोरेटेड सेटअप मिलता है।
इसके अलावा नई कावासाकी W175 की लंबाई 2,006 मिमी, चौड़ाई 802 मिमी और ऊंचाई 1,052 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1,320 मिमी का है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस के 165 मिमी होने की संभावना है। नई W175 में अधिकतम 12 लीटर की ईंधन क्षमता भी होगी।
मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक में भी एक क्लीन डिजाइन होगा, जबकि इसमें सिंगल-सीट सेटअप मिलेगा। इस नई मोटरसाइकिल की कीमत 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है, जो कि इसे देश में ब्रांड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बनाने में मदद करेगा और इसका मुकाबला टीवीएस रोनिन और नई रॉयल एनफील्ड हंटर आदि से होगा।