कावासाकी W175 रेट्रो मोटरसाइकिल की कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक

kawasaki w175

कावासाकी W175 को पावर देने के लिए 177 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 12.8 बीएचपी की पावर और 13.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

कावासाकी कल भारतीय बाज़ार में W175 रेट्रो मोटरसाइकिल को पेश करेगी और इसके लॉन्च से पहले इसकी कीमतें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। कावासाकी W175 को स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन के साथ 2 वेरिएंट में बेचा जाएगा। लीक हुई कीमत के अनुसार एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 1.47 लाख रूपए और स्पेशल एडिशन की कीमत 1.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होगी।

कावासाकी W175 को पिछले साल दो बार परीक्षण करते हुए देखा गया था लेकिन जापानी ब्रांड को इस मोटरसाइकिल को लाने में काफी समय लगा। हालांकि त्योहारी सीजन से पहले इसे उपलब्ध कराना सकारात्मक खरीदारी भावनाओं को देखते हुए एक अच्छा कदम है। फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों में सकारात्मक भावना होती है और इन दिनों को काफी शुभ माना जाता है।

स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन के बीच मुख्य अंतर बाहरी बॉडी थीम है क्योंकि स्टैण्डर्ड मॉडल को एबोनी रंग में पेश किया जाएगा और स्पेशल एडिशन को कैंडी पर्सिमोन रेड में बेचा जाएगा। कावासाकी W175 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा, जिसकी कीमत लगभग 1.50 लाख (एक्स-शोरूम) है। वहीं टीवीएस रोनिन 225 की कीमत भी काफी हद तक समान है।

kawasaki w175-2कावासाकी W175 रेट्रो मोटरसाइकिल लॉन्च होने पर ब्रांड की सबसे सस्ती पेशकश बन जाएगी क्योंकि यह कंपनी के पोर्टफोलियो में निंजा 300 से नीचे होगी। कावासाकी W175 को पावर देने के लिए 177 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।

यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 12.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है और इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह आंकड़े लीक हुए दस्तावेज़ से मिले हैं। कावासाकी W175 मोटरसाइकिल को ट्विन क्रैडल चेसिस पर विकसित किया गया है।

Kawasaki w175यह फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर से लैस होगी। वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल 270 मिमी पेटल डिस्क और रियर में 110 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक गोल आकार का हैलोजन हेडलैंप यूनिट मिलता है।