4-सिलेंडर Kawasaki Ninja ZX-25R की कीमत का हुआ खुलासा, प्री-बुकिंग शुरू

Kawasaki-Ninja-ZX-25R

आखिरकार कावासाकी (Kawasaki) ने न्यूजीलैंड में बहुप्रतीक्षित बाइक कावासाकी निंजा जेडएक्स-25आर (Kawasaki Ninja ZX-25R) की कीमत से पर्दा हटा दिया है

कावासाकी (Kawasaki) ने न्यूजीलैंड में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक कावासाकी निंजा जेडएक्स-25आर (Kawasaki Ninja ZX-25R) की कीमतों का खुलासा कर दिया है और अब इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस 250cc के इन-लाइन 4-सिलेंडर सुपरस्पोर्ट्स बाइक के लिए कई देशों में प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।

आपको बदा दें कि कावासाकी निंजा जेडएक्स-25आर (Kawasaki Ninja ZX-25R) में ZX-6R और पावरफुल ZX-R10R के डीएनए मिले हैं, जो इस बाइक को और भी रोमांचक बनाने जा रही है। इस बाइक की कीमत न्यूजीलैंड में NZD 15,990 तय की गई है, जो कि भारत में करीब 7.85 लाख रुपए तक होगी।

हालांकि भारत में अभी बाइक की कीमत का खुलासा होना बाकी है और इसे इस साल के अंत तक भारत लाया जा सकता है। इसके पहले 4 अप्रैल को बाइक को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाना था, लेकिन पूरी दुनिया में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण स्थगित करना पड़ा।

ninja 250 zx

अब एक रिपोर्ट की मानें को इस आगामी मोटरसाइकिल को अगली तिमाही के दौरान दक्षिण पूर्व एशियाई बाजार में लॉन्च किया जाएगा, जबकि अभी थाई बाजार में भी इसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है। अभी तक इस बाइक की स्पेक्स का भी अधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है।

हालांकि इस बात की पूष्टि हो चुकी है कि यह बाइक शोएफ़ एसएफएफ बिग पिस्टन यूएसडी टेलिस्कोपिक फॉर्क, हॉरिजेंटल बैकलिंक एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन, एबीएस, क्विकशिफ्टर, कई पावर मोड से लैस होगी। इसके अलावा यह एल्युमिनियम स्विंगआर्म, स्टील फ्रेम, ड्यूल-पिस्टन के साथ रेडियल माउंटेड मोनोब्लॉक कैलिपर, फुल-एलईडी लाइटिंग, क्लिप-ऑन हैंडलबार, और रैम एयर इनटेक से लैस होगी।

इसके पहले मार्च में कावासाकी ने निंजा जेडएक्स-25आर के रेस एडिशन (Ninja ZX-25R race edition) का अनावरण किया था। रेस एडिशन वन-मेक रेसिंग चैम्पियनशिप के लिए होगा, जो संभवतः अगले साल जापान में शुरू होगा। हालांकि अभी इस बात की पूष्टि नहीं हुई है कि इस नई मोटरसाइकिल को शामिल करने वाली ये चैंपियनशिप अन्य देशों में भी आयोजित की जाएगी।