भारत में महंगी हुई Kawasaki India की मोटरसाइकिलें, जानिए डिटेल

Kawasaki Vulcan S

कावासाकी इंडिया ने भारत अपने लाइनअप की कीमतों में इनपुट लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए करीब 10,000 से लेकर 20,000 रूपए तक की वृद्धि की है

कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) ने घोषणा की है कि वह 1 जनवरी 2021 से अपनी पूरी लाइनअप की कीमत में बढ़ोतरी करेगी। हालांकि खरीददारों के लिए अच्छी खबर यह भी है कि नई कीमतें उन बाइक्स के लिए लागू नहीं हैं जो 31 दिसंबर, 2020 से पहले या उससे पहले अपनी बाइक बुक करते हैं। ऐसे में अगर आप कावासाकी को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है।

बता दें कि कावासाकी ने मॉडल के आधार पर करीब 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक की वृद्धि की है। कावासाकी ने अपनी ऑफ-रोड रेंज की कीमतों को बरकरार रखा है। उस ने कहा, ये बाइक पहले से ही महंगी हैं क्योंकि ये सीधे आयात हैं और सड़क-कानूनी नहीं हैं। कंपनी ने यह वृद्धि इनपुट लागत में वृद्धि को देखते हुए की है।

वर्तमान में भारत में कावासाकी की कुल 8 बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें सबसे कम कीमत वाला मॉडल कावासाकी Vulcan S है, जिसकी कीमत 5,94,000 रुपये है, जबकि सबसे महंगा मॉडल कावासाकी Versys 1000 है, जिसकी कीमत 11,19,000 (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) रुपये है।

कीमतों में वृद्धि की बात करें तो Kawasaki Z650 की कीमत जहां अब तक 5,94,000 रूपए है, वहीं 1 जनवरी 2021 से 10,000 रूपए बढ़कर 6,04,000 रूपए हो गई है। इसी तरह Ninja 650 की कीमत 15,000 रूपए बढ़कर 6,39,000 रूपए हो गई है, जो कि अब तक 6,24,000 रूपए थी।

लिस्ट में अगली वृद्धि Versys 650 को मिली है, जो कि अब 15,000 रूपए बढ़कर 6,94,000 रूपए हो गई है। पहले यह 6,79,000 रूपए थी। इसके बाद Vulcan S की कीमत 15,000 बढ़कर 5,94,000 रूपए हो गई है, जो कि पहले 5,79,000 रूपए थी। इसी तरह अब W800 की कीमत 10,000 बढकर 7,09,000 रूपए हो गई है, जो कि पहले 6,99,000 रूपए थी।

अगली कीमत Z900 की 20,000 रूपए बढ़ी है, जो कि 7,99,000 रूपए से बढ़कर 8,19,000 रूपए हो गई है। Ninja 1000SX की कीमत भी 15,000 रूपए बढ़ी है, जो कि 10,89,000 रूपए से बढ़कर 11,04,000 रूपए हो गई है और सबसे अंत में Versys 1000 की कीमत बढ़ाई गई है, जो कि 20,000 रूपए की वृद्धि है। 1 जनवरी 2021 से अब यह बाइक 10,99,000 रूपए की बजाय 11,19,000 रूपए में उपलब्ध होगी। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम के हिसाब से है।