Kabira Electric मोटरसाइकिल KM3000, KM4000 हुई लॉन्च, कीमत 1.27 लाख से शुरू

Kabira KM 300

कबीरा मोबिलिटी ने भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल KM3000 और KM4000 को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू है

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टॉर्टअप कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) ने भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Kabira KM3000 और KM4000 को लॉन्च किया है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.27 लाख रूपए और 1.37 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी ने मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

आपको जानकार हैरानी होगी कि यह दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पूरी तरह से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है और KM3000 एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक है वहीं KM4000 एक ई-स्ट्रीट बाइक है। KM3000 में 6 kW डेल्टाईवी बीएलडीसी मोटर व KM4000 में 8 kW डेल्टाईवी बीएलडीसी मोटर लगाया गया है, जबकि इनमें 4 kWh व 4.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है।

मोटरसाइकिलों के प्रदर्शन के बारे में कबीरा मोबिलिटी का दावा है कि KM3000 बाइक्स ईको मोड में 120 किमी, सिटी मोड में 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 65 किमी कि रेंज देगी। वही KM4000 ईको मोड में 150 किमी, सिटी मोड में 110 किमी और स्पोर्ट मोड में 90 किमी कि रेंज देगी। जबकि Km3000 कि टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा और KM4000 की टॉप स्पीड  120 किमी/घंटा है।

Kabira KM 300-2

अपने मोटरसाइकिलो को लेकर कंपनी का कहना है कि दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में कॉम्बी ब्रेक, बेस्ट इन क्लास रेंज, फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गयी है और यह अन्य आईसी इंजन से चलने वाली मोटरसाइकिल्स की तरह ही है। कंपनी इनके साथ रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा भी दे रही है, जबकि फायरप्रूफ बैटरी पैक, पार्क असिस्ट व अन्य स्मार्ट फीचर्स पैकेज का हिस्सा है। दोनों बाइक में सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम और रियर सिंगल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। KM3000 यूनिट में फ्रंट सिंगल डिस्क ब्रेक है, और KM4000 यूनिट में फ्रंट ड्यूल डिस्क ब्रेक हैं।

दोनों मोटरसाइकिलों की डायमेंशन अलग-अलग हैं। KM3000 की लंबाई 2,100 मिमी, 760 मिमी की चौड़ाई और 1,200 मिमी की ऊंचाई, और 1,430 मिमी का व्हीलबेस है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी, सीट की ऊंचाई 830 मिमी और इसका वजन 138 किलोग्राम है। KM4000 की लंबाई 2,050 मिमी, 740 मिमी की चौड़ाई और 1,280 मिमी की ऊंचाई और इसका व्हीलबेस 1,500 मिमी का है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी, सीट की ऊंचाई 800 मिमी, और इसका वजन 147 किलोग्राम है।

Kabira KM 300-4बता दें कि कबीरा मोबिलिटी साल 2018 से ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का निर्माण कर रही है, जबकि कंपनी इस साल अपने ग्राहकों के लिए कई नए मॉडल ला सकती है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपने प्रभाव को बढ़ाना चाहती है, इसके लिए कंपनी ई-कॉमर्स व डीलरशिप पर निर्भर है।