जून 2020 में कार की बिक्री के आंकड़े – Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra, Kia से Toyota तक

Maruti Sales june

जून 2020 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 51,274 यूनिट की बिक्री, जो कुल बेची गई 1,17,133 यूनिट के साथ 48 प्रतिशत की गिरावट है

भारत सहित दुनिया भर में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण अप्रैल में कारों की बिक्री जहां जीरो रही हो, वहीं मई में उद्योग पटरी पर लौटता हुआ दिखाई पड़ा, जबकि जून में बिक्री के आकड़ों को देखकर अब यह कहा जा सकता है कि उद्योग न केवल पटरी पर लौट रहा है बल्कि रफ्तार भी पकड़ रहा है।

आकड़ों के मुताबिक जून में पिछले साल के मुकबले 48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,17,133 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल यह संख्या 2,26,163 यूनिट थी। इसके पहले फरवरी में शानदार बिक्री हुई थी और उम्मीद के मुताबिक वॉल्यूम बेहतर था, लेकिन मार्च और अप्रैल उद्योग के लिए दुस्वप्न की तरह था, लेकिन जून 2020 कई मायनों में खास बनकर उभरा है।

जून 2020 में अकेले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) 51,274 यूनिट्स की बिक्री करते हुए हुंडई, टाटा, महिंद्रा और किआ से आगे रही। हालांकि मारूति सुजुकी पिछले साल के 1,11,014 यूनिट्स के मुकाबले 54 फीसदी की गिरावट देखी, जबकि हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने 49 फीसदी गिरावट के साथ 42,007 यूनिट के मुकाबले केवल 21,320 यूनिट की बिक्री करके दूसरे स्थान पर रही।

2020-tata-tiago-facelift

टाटा मोटर्स (Tata Motors) 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,419 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही, जो कि जून 2019 में 13,351 यूनिट थी। इसी तरह महिन्द्रा (Mahindra) 8,075 यूनिट की बिक्री के साथ 57 प्रतिशत की गिरावट देखी, पिछले साल यह आकड़ा 18,826 यूनिट था, जबकि किआ मोटर्स (Kia Motors) 7,000 यूनिट के साथ महिंद्रा के पीछे पांचवें स्थान पर रही।

छठवें स्थान पर रहने वाली रेनो इंडिया (Renault India) ने 4,634 यूनिट की बिक्री के साथ 14 प्रतिशत की गिरावट देखी, जो कि पिछले साल इसी महीने में 5,400 यूनिट थी। इसी तरह सातवां स्थान प्राप्त करने वाली टोयोटा (Toyota) की 64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,866 यूनिट बिकी जो पिछले साल 10,603 यूनिट थी।

toyota Sales

लिस्ट में फोर्ड (Ford) को आठवां स्थान मिला और 51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,639 यूनिट बिकी, जो कि पिछले साल 5,333 यूनिट थी। एमजी मोटर्स (MG Motors) ने 2,012 यूनिट की बिक्री के साथ नौवां स्थान प्राप्त किय़ा, जबकि फॉक्सवैगन (VW) 1,500 यूनिट की बिक्री के साथ दसवें नम्बर रही। पिछले साल फॉक्सवैगन ने 2,463 यूनिट बिक्री की थी, इसमें 39 फीसदी की गिरावट है।

लिस्ट में होंडा (Honda) को 1,398 यूनिट की बिक्री के साथ ग्यारहवां स्थान मिला जो पिछले साल 10,314 यूनिट ती। यहाँ भी कुल 86 फीसदी की गिरावट रही। जबकि स्कोडा (Skoda) की 790 यूनिट बिकी जो पिछले साल 987 यूनिट थी और 20% की गिरावट देखने को मिली। निसान (Nissan) ने 576 यूनिट की बिक्री की जिसमे 81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी जो कि पिछले साल 3,077 यूनिट थी। फिएट (Fiat) ने 350 यूनिट की बिक्री की जिसमे भी 58 फीसदी की गिरावट रही जो पिछले साल 843 यूनिट थी।

बता दें कि जापानी निर्माता होंडा की किस्मत इस महीने के मध्य तक लॉन्च होने जा रही पांचवें जेनरेशन की होंडा सिटी से चमक सकती है, जबकि अन्य निर्माताओं की बिक्री 150 यूनिट रही। पिछले साल यह संख्या 1900 यूनिट थी। स्कोडा, निसान, और जीप की बिक्री जून 2020 में 4 अंको को नहीं छू सकी।