जॉन डियर 5310 – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

john-deere-5310.jpg

जॉन डियर 5310 को पावर देने के लिए 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2400 आरपीएम पर 55 एचपी की पावर विकसित करता है

ट्रैक्टर और कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी जॉन डियर केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अग्रणी एग्रीकल्चरल कंपनी में एक से है। कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो की बात करें तो यहाँ कृषि व व्यवसायिक कार्यों की पूर्ति के लिए 28 एचपी से लेकर 120 एचपी तक की विभिन्न श्रेणियों से 35 से भी ज्यादा मॉडलों की पेशकश की जाती है। भारत में जॉन डियर ट्रैक्टर की कीमत 4.70 लाख रुपए से शुरू होकर 29.20 लाख रुपए तक जाती है।

जॉन डीयर के भारतीय लाइनअप में जॉन डियर 6120 बी, जॉन डियर 5105 और जॉन डियर 5050 डी जैसे कई लोकप्रिय नाम हैं, लेकिन यहाँ 55 एचपी की रेंज में आने वाले जॉन डियर 5310 की बात हो रही है, जो कि 2 व्हील ड्राइव सिस्टम और 4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की सबसे खास बात यह है कि इसके साथ एसी केबिन का भी विकल्प है, जो किसी भी परिस्थिति में कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है।

जॉन डियर 5310 का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

जॉन डियर 5310 ट्रैक्टर का वजन 2,110 किलो है, जबकि इसकी लंबाई 3,535 मिमी, चौड़ाई 1,850 मिमी, व्हीलबेस 2,050 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 435 मिमी का है। ब्रेक के साथ इसका टर्निंग रेडियस 3,150 मिमी है, जबकि इसकी वजन उठाने की क्षमता 2,000 किलो है। जॉन डियर 5310 में 68 लीटर का भारी भरकम फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है।

john-deere-5310.jpg

जॉन डियर 5310 के टायर

जॉन डियर 5310 के 2 व्हील ड्राइव सिस्टम वाले ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का रेसियो 6.5 x 20 और रियर टायर का रेसियो 16.9 x 28 है। दूसरी ओर 4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का रेसियो 9.5 X 24 है और रियर टायर  का रेसियो 16.9 X 28 है। इस ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए पावर स्टीयरिंग दिया गया है, जबकि इसकी अधिकतम स्पीड 31.09 (फॉरवर्ड) और 24.5 (रिवर्स) किमी प्रति घंटा की है।

जॉन डियर 5310 का इंजन पावर और परफार्मेंस

जॉन डियर 5310 को पावर देने के लिए 3-सिलेंडर, डाइरेक्ट इंजेक्शन, टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो कि 2400 आरपीएम पर 55 एचपी पावर उत्पन करता है। यह ट्रैक्टर 9 फॉरवर्ड+3 रिवर्स गियरबाक्स से लैस है और इसके इंजन के साथ जोड़ी गई कूलिंग तकनीक संचालन के दौरान इंजन को ठंडा रखने में मदद करती है। इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल कृषि और व्यवसायिक दोनों कार्यों में किया जा सकता है।

john deere 5310-2

जॉन डियर 5310 के साथ सिंगल वेट क्लच को पेश किया जाता है। ट्रैक्टर को अतिरिक्त सुविधाओं के तौर पर एडजस्टेबल फ्रंट एक्सल, हैवी ड्यूटी एडजस्टेबल ग्लोबल एक्सल, सेलेक्टिव कंट्रोल वाल्व (SCV), रिवर्स PTO (स्टैंडर्ड + रिवर्स), डुअल PTO (स्टैंडर्ड + इकोनॉमी), EQRL सिस्टम, गो होम फीचर, सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन (TSS) और बिना रॉकशाफ्ट आदि मिलता है।

जॉन डियर 5310 की माइलेज

हालांकि जॉन डियर 5310 एसी का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर हर तरह के कार्य के दौरान ज्यादा माइलेज प्रदान करता है। इसकी मेंटनेंस लागत भी काफी कम है।

जॉन डियर 5310 की कीमत

भारत में जॉन डियर 5310 की कीमत 7.89 लाख से लेकर 8.50 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक है।