जॉन डियर 5036 डी – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

john deere

जॉन डियर 5036 डी को पावर देने के लिए 3-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जो कि 2100 आरपीएम पर 36 एचपी की पावर उत्पन करता है

जॉन डियर केवल भारत में ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर ट्रैक्टर व कृषि उपकरणों को बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है। यह कंपनी भारत में 28 एचपी से लेकर 120 एचपी तक की भारी भरकम रेंज में 35 से भी ज्यादा मॉडलों की बिक्री करती है। देश में जॉन डियर ट्रैक्टरों की कीमत 4.80 लाख रुपए से शुरू होकर 29.20 लाख रुपए तक जाती है।

कंपनी भारत में जॉन डियर 6120, जॉन डियर 5105, जॉन डियर 5050 डी, जॉन डियर 5310 जैसे लोकप्रिय ट्रैक्टरों की बिक्री करती है। हालांकि हम यहां आपको 36 एचपी की रेंज वाले जॉन डियर 5036 डी ट्रैक्टर के बारे में जानकारी देंगे, जो कि डी सीरीज के अंतर्गत आने वाला मॉडल है। आधुनिक तकनीकी और उन्नत क्षमता के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल कृषि कार्यों सहति और ढुलाई के लिए भी किया जा सकता है।

जॉन डियर 5036 डी का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

जॉन डियर 5036 डी का कुल वजन 1760 किलो रखा गया है और इसकी कुल लंबाई 3400 मिमी व चौड़ाई 1780 मिमी है। ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1970 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 390 मिमी है। जॉन डियर 5036 D ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता 1600 किलो तक है।john deere tractor

जॉन डियर 5036 डी के टायर

2 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का रेसियो 6.00 x 16 है, जबकि पिछले टायर का रेसियो 12.4 x 28 है। फीचर्स के रूप में इसे कॉलर शिफ्ट गियर बॉक्स, फिंगर गार्ड, PTO NSS, अंडरहुड एग्जॉस्ट मफलर, वाटर सेपरेटर, डिजिटल ऑवर मीटर, होल्डर के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और हाइड्रोलिक असिस्टेंट पाइप मिलते हैं। इसके अलावा स्ट्रेट एक्सल वाला प्लैनेटरी गियर भी पैकेज का हिस्सा है। इस ट्रैक्टर को विकल्प के तौर पर DLink (अलर्ट्स, मॉनिटरिंग एंड ट्रैकिंग सिस्टम), डीलक्स सीट और सीट बेल्ट, एडजस्टेबल फ्रंटल के साथ रोल ओवर प्रोटेक्शन सिस्टम (ROPS) भी मिल रहा है, जो कि इसके आराम को सुनिश्चित करने का कार्य करता है।

जॉन डियर 5036 डी की इंजन पावर और परफार्मेंस

जॉन डियर 5036 D को पावर देने के लिए 3-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जो कि 2100 आरपीएम पर 36 एचपी की पावर को जेनरेट करता है। ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स गियर बॉक्स से लैस है, जो कि 3.13-34.18 (फॉरवर्ड स्पीड) और 4.10-14.84 (रिवर्स स्पीड) किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार देने में मदद करता है। यह ट्रैक्टर उन्नत कूलैंट कूल्ड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है जो इंजन की ओवरहीटिंग को रोकता है। इस ट्रैक्टर में 60 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है। इसका पावर स्टीयरिंग इस ट्रैक्टर को और भी अधिक संवेदनशील बनाता है और आरामदायक हैंडलिंग सुनिश्चित करता है।

john deere tractor-2

जॉन डियर 5036 डी का माइलेज

जॉन डियर 5036 डी को भारतीय किसानों के लिए एक लाभदायक सौदा माना जाता है। हालांकि इसका माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी के मुताबिक यह ट्रैक्टर हर तरह के कार्यों के दौरान बेहतर माइलेज देता है।

जॉन डियर 5036 डी की कीमत

भारत में जॉन डियर 5036 डी की कीमत 5.10 लाख से लेकर 5.35 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक है।