भारतीय बाज़ार में जीप इस साल लॉन्च करेगी 3 नई एसयूवी

jeep Commander

जीप इस साल भारतीय बाजार में कंपास ट्रेलहॉक, मेरिडियन और ग्रैंड चेरोकी को पेश करने के लिए तैयार है

जीप इंडिया ने 2021 में अपनी बिक्री में 130 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है और कंपनी ने भारत में ऑटोमोबाइल उद्योग को लेकर अपना दृष्टिकोण सकारात्मक बनाए रखा है। कंपनी को उम्मीद है कि 2022 में भी कंपनी की कारों की बिक्री प्रभावशाली होगी। जीप इंडिया इस गति को बनाए रखना चाहती है और 2022 में देश में तीन नए उत्पादों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

जीप ने पिछले साल कंपास फेसलिफ्ट और स्थानीय रूप से असेंबल की गई रैंगलर को लॉन्च किया था और भारतीय बाजार में दोनों एसयूवी को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने भारत में जहाँ 2020 में 5,282 यूनिट की बिक्री की थी, वहीं 2021 में यह आंकड़ा 12,136 यूनिट का था। जीप जून 2017 से रंजनगांव फैसिलिटी में कम्पास एसयूवी का उत्पादन कर रही है, जबकि रैंगलर की स्थानीय असेंबलिंग मार्च 2021 के मध्य में शुरू हुई थी।

1. नई जीप कंपास ट्रेलहॉक

खबर है कि जीप इंडिया नई कंपास ट्रेलहॉक को फरवरी 2022 में लॉन्च करेगी। इस एसयूवी को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसे कुछ डिज़ाइन परिवर्तन भी मिलेंगे। नई कंपास ट्रेलहॉक में नई एलईडी हेडलैंप और डिपार्चर एंगल के साथ नया फ्रंट और रियर बंपर होगा। यह एसयूवी 4×4 और ट्रेलहॉक बैजिंग के साथ डायमंड-कट अलॉय व्हील्स से लैस होगी इसमें बॉडी डिकल्स, ब्लैक्ड-आउट पिलर और रेड विंडो बेल्टलाइन मिलेगी। एसयूवी को डुअल-टोन कलर मिलेगा हालाँकि ट्रेलहॉक का केबिन रेग्यूलर मॉडल जैसा ही होगा। 2021-Jeep-Compass-Trailhawk-spied-ladakh-img1इसमें 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्पोर्टियर स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टेड कार तकनीक, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीटें आदि शामिल होंगी। यह एसयूवी मौजूदा 2.0-लीटर, मल्टीजेट, डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।

2. जीप मेरिडियन

अमेरिकी एसयूवी निर्माता जीप 2022 के मध्य में कम्पास एसयूवी के 7-सीटर वर्जन को भी लॉन्च करेगी, जिसे मेरिडियन नाम दिए जाने की संभावना है। इस एसयूवी को ब्राजील में कमांडर का नाम दिया गया है और यह भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कोडा कोडियाक जैसी कारों के मुकाबले होगी, जिसका उत्पादन रंजनगांव प्लांट में अप्रैल 2022 से शुरू हो सकता है।jeep commader (meridian) 7 seaterइस प्लांट से उत्पादित होने वाली जीप मेरिडियन का दुनिया भर के अन्य आरएचडी (राइट-हैंड-ड्राइव) बाजारों में निर्यात भी किया जाएगा। मेरिडियन को पावर देने के लिए कंपास में इस्तेमाल किया गया 2.0-लीटर 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा, जो 173 बीएएचपी की पावर और 200 एनएम का टार्क विकसित करने में सक्षम है। इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम मिलने की भी संभावना है, जबकि 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर उपलब्ध होगा।

3. ग्रैंड चेरोकी

रैंगलर के साथ ग्रैंड चेरोकी भारत में जीप के शुरुआती उत्पादों में से एक था। अब कंपनी बाजार में इसकी नए सिरे से वापसी करना चाहती है। कुछ वैश्विक बाजारों में यह एसयूवी 7 सीटर और 5-सीटर सीटिंग लेआउट में उपलब्ध है, लेकिन भारत में इसे  केवल 5-सीटर में पेश किया जा सकता है। इसके स्थानीय रूप से असेंबल होने की उम्मीद है, जबकि इसे पहले सीबीयू यूनिट के रूप में देश में लाया गया था।jeep grand cherokee-2नई ग्रैंड चेरोकी में आउटगोइंग मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर डिजाइन है और यह जीप के ग्रैंड वैगोनर से लिया गया है। केबिन भी बिल्कुल नया है। भारत में ग्रैंड चेरोकी को 3.6-लीटर पेट्रोल, इंजन मिलने की उम्मीद है, जो कि 290 एचपी की पावर विकसित कर सकता है। उम्मीद है कि इसे प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन मिलेगा। नई ग्रैंड चेरोकी को सितंबर के आसपास पेश किए जानें की उम्मीद है, जिसकी कीमत 65 से 75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है।