टेस्टिंग के दौरान Jeep Renegade आई नज़र, Creta और Seltos से होगा मुकाबला

2021 Jeep Renegade

जीप रेनिगेड (Jeep Renegade) पावर फुल ऑफ-रोडिंग विशेषताओं के साथ हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) जैसी मिड साइज की एसयूवी से मुकाबला करेगी

भारत में जीप इंडिया (Jeep India) की बिक्री केवल एकमात्र एसयूवी जीप कम्पास (Jeep Compass) पर निर्भर है और अमेरिकी निर्माता कंपास की सेल्स वॉल्यूम को कायम रखने में असफल रही है, जबकि इस 5 सीटर एसयूवी को कंपनी ने समय-समय पर अपग्रेड किया और कुछ नए एडिशन भी पेश किए, लेकिन ये भी कंपनी की बहुत ज्यादा मदद नहीं कर सके।

आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने एक बार फिर से कम्पास के फेसलिफ्टेड एडिशन को मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और एक नए पेट्रोल इंजन के साथ ग्लोबल प्रीमियर किया है और संभवत: इसे 2021 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा, जबकि दूसरी ओर खबर ये भी है कि फिएट क्रिसलर मोटर्स (FCA) लंबे समय से भारत में पावर फुल ऑफ-रोडिंग विशेषताओं के साथ जीप रेनिगेड (Jeep Renegade) को लाने की योजना बना रही है।

जीप रेनिगेड (Jeep Renegade) का मुकाबला भारत में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) जैसी एसयूवी होगा और यह अपने फीचर्स के साथ-साथ अपने आप में कई संभावनाओं को समेटे हुए है। हालांकि कई बार ट्रायल रनिंग स्पॉट होने के बावजूद भी रेनिगेड को लेकर कोई स्पष्ट खबर नहीं है। रेनिगेड, जीप की ग्लोबल लाइनअप में कम्पास से नीचे है और ब्रांड द्वारा बनाई गई सबसे छोटी एसयूवी भी है।

2021 Jeep Renegade2

हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान भी रेनिगेड की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं और यह परिचित 4× 4 प्लेटफॉर्म पर है। कंपनी रेनिगेड को साल 2014 से ही बेच रही है और इसे कुछ साल पहले यूरोप और अमेरिका में हल्कें अपडेट के साथ पेश किया गया था। ऐसे में सवाल ये भी है कि कंपनी आखिर अब भारत में क्यों इस कार की टेस्टिंग कर रही है?

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक हम नेक्स्ट जेनरेशन रेनिगेड की उम्मीद अगले कुछ सालों में स्थानीय ग्राहकों के लिए कर सकते हैं, जबकि ग्लोबल लेवल पर दूसरे जेनरेशन की लॉन्चिंग की अभी कोई खबर नहीं है। कंपनी साल 2018 से भारत के लिए एक सब-4-मीटर एसयूवी और थ्री रो वाले यूटिलिटी व्हीकल पर कार्य कर रही है।

लिहाजा नेक्स्ट जेनरेशन जीप रेनेगेड भी 2022 तक प्रस्तावित प्लान का हिस्सा हो सकता है। कम्पास फेसलिफ्ट के बाद कंपनी संभवतः अगले साल कम्पास-पर बेस्ड एक अन्य 7-सीटर कार भी पेश कर सकती है, जिसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) से होगा, जबकि सब-फोर-मीटर SUV का मुकाबला हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) और महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) जैसी कारों से होगा।